कोरोना के नए वैरिएंट्स ने फेस्टिव सीजन में बढ़ाई टेंशन, मास्क फिर से लागू करने की एक्सपर्ट्स दे रहे सलाह, देखिए कहां कितने केस बढ़े

corona

देश में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं. सोमवार की तुलना में मंगलवार को कोरोना के मामलों में 26 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ गया. मंगलवार को देश में लगभग दो हजार नए मामले सामने आए हैं. बढ़ते मामलों के बीच ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट्स ने भी भारत में दस्तक दे दी है.

कोरोना एक बार फिर से डराने लगा है. नए मामले बढ़ने लगे हैं. मंगलवार को देशभर में कोरोना के 1,946 नए मामले सामने आए हैं. जबकि, सोमवार को 1,542 मामले सामने आए थे. यानी, 24 घंटे में ही कोरोना के नए मामले 26% से ज्यादा बढ़ गए हैं. कोरोना के नए मामलों ने फेस्टिव सीजन में टेंशन बढ़ा दी है. दो साल से फेस्टिव सीजन के समय कोरोना हावी ही रहता था. इस बार थोड़ी राहत मिली थी. लेकिन अब एक बार फिर से मामले बढ़ने के बाद खतरा भी बढ़ने लगा है. 

केंद्र सरकार भी अलर्ट

कोरोना के बढ़ते मामलों और नए वैरिएंट मिलने के बाद केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है. मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोविड की स्थिति पर बैठक की. जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द नए वैरिएंट का पता लगया जाए. इसके लिए जीनोम सिक्वेंसिंग में तेजी लाई जाए.

कहां-कहां बढ़ रहे हैं केस?

देश के लगभग सभी राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. नए मामलों के बढ़ने से कई राज्यों में एक्टिव केस भी बढ़ने लगे हैं. कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, मध्य प्रदेश, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, ये ऐसे राज्य हैं जहां एक्टिव मरीजो की संख्या बढ़ रही है. मुंबई में भी अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में कोरोना के मामलों में उछाल आया है. मुंबई में मंगलवार को कोरोना के 128 नए मामले सामने आए, जबकि सोमवार को 96 मरीज मिले थे.

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *