दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की फ़ोटो लगाने की मांग की है.
हिन्दू देवी देवताओं की तस्वीरों को नोटों पर छापने की मांग को लेकर बुधवार सुबह केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया.
केजरीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “मैं यह नहीं कहता कि सारे नोट बदले जाएं, लेकिन जो भी नए नोट छापे जाएं उस पर ये शुरुआत की जाए.” अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से इसकी मांग की है.
केजरीवाल ने कहा, “हम सब चाहते हैं कि भारत एक अमीर देश बने. भारत का हर परिवार अमीर परिवार बने. इसके लिए बहुत सारे क़दम उठाने की ज़रूरत है. लेकिन ये तभी फलीभूत होते हैं जब हमारे ऊपर देवी-देवताओं का आशीर्वाद होता है.”
इससे पहले हिन्दूत्व के मुद्दे पर उठे एक विवाद के बाद दिल्ली सरकार के एक मंत्री ने इस्तीफ़ा तक दे दिया था. इसी महीने यानी अक्टूबर के पहले हफ़्ते में एक कार्यक्रम को लेकर बड़ा विवाद हुआ था.
दिल्ली सरकार के मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम ने बौद्धों के एक कार्यक्रम में कुछ प्रतिज्ञाएं दोहराई थीं. कथित तौर पर इसमें हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा न करने की शपथ शामिल थी.
इसे लेकर बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल तक पर कई आरोप लगाए थे. ख़बरों के मुताबिक़ केजरीवाल अपने मंत्री से काफ़ी नाराज़ हुए. बाद में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने नौ अक्टूबर को इस्तीफ़ा भी दे दिया था.
गुजरात में विधानसभा चुनाव का माहौल बनने के बाद से केजरीवाल का हिन्दुत्व लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है.
