रूस के हमलों से एक बार फिर दहला कीव, यूक्रेन में नहीं रुक रही ईरान के Shahed ड्रोन की तबाही

ukraine-9

कीव : यूक्रेन के कई शहरों पर पिछले सप्ताह रूस की ओर से किए गए हमलों के बाद सोमवार को मध्य कीव एक बार फिर फिर कई धमाकों से दहल गया। कीव शहर के मेयर विटाली क्लिचको ने कहा कि राजधानी का मध्य शेवचेंको जिला इस हमले से प्रभावित हुआ है और निवासियों से जान बचाने के लिए शरणार्थी केंद्रों का रूख करने का आग्रह किया गया। हमले को लेकर हालांकि तत्काल अन्य जानकारी उपलब्ध नहीं हो सकीं।

विस्फोट उसी मध्य जिले में किए गए जहां एक सप्ताह पहले एक रूसी मिसाइल ने बच्चों के खेल के मैदान और कीव नेशनल यूनिवर्सिटी की मुख्य इमारतों के पास चौराहे को निशाना बनाया था। सोशल मीडिया पर अपलोड की गई तस्वीरों और पोस्ट में स्पष्ट रूप से मध्य कीव के क्षेत्र में आग लगने के कारण काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख एंड्री यरमक ने सोशल मीडिया मंच ‘टेलीग्राम’ पर एक पोस्ट में लिखा, रूसी बलों ने कीव पर ईरानी Shahed ड्रोन से हमला किया।

बार-बार ईरानी ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा रूस
रूस हाल के सप्ताह में बिजली केंद्रों सहित बुनियादी ढांचे को लक्षित करने के लिए तथाकथित आत्मघाती ड्रोन का बार-बार उपयोग कर रहा है। राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रविवार रात अपने संबोधन में कहा कि डोनेट्स्क क्षेत्र के बखमुट और सोलेदार शहरों के आसपास भारी लड़ाई चल रही थी। हाल के दिनों में यह कीव पर दूसरा रूसी हमला है जिसमें ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। इससे पहले क्रीमिया पुल धमाके के बाद रूस आगबबूला हो गया और उसने कीव सहित दर्जनों यूक्रेनी शहरों पर मिसाइलें दागना शुरू कर दिया था।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने धमकी दी थी कि अगर यूक्रेन का ‘आतंकवाद’ नहीं रुका तो इस तरह के और हमले किए जाएंगे। खबरों की मानें तो यह रूस के सबसे भीषण हमलों से एक था जिसमें पुतिन की सेना ने 83 से अधिक मिसाइलें दागी थीं। तनाव को बढ़ता देख कीव स्थित भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी की थी और यूक्रेन की या यूक्रेन में, गैरजरूरी यात्रा करने से बचने की सलाह दी थी। इस हफ्ते चीन ने भी अपने नागरिकों से बढ़ती सुरक्षा चिंताओं के चलते तत्काल यूक्रेन को छोड़ने के लिए कहा है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *