आगरा की नई टाउनशिप: सबसे सस्ते प्लॉट के लिए खुली बुकिंग, मोबाइल से घर बैठे करें पंजीकरण; जानें पूरी प्रक्रिया

download (8)

आगरा की नई टाउनशिप अटलपुरम में भूखंड खरीद के लिए पंजीकर आज से शुरू हो चुके हैं। खास बात ये है कि पंजीकरण के लिए कहीं जाना नहीं पड़ेगा। घर बैठे मोबाइल से ही पूरी प्रक्रिया कर सकते हैं।

Agra's new township: Opportunity to buy the cheapest plot register from home using your mobile Know process
आगरा की नई टाउनशिप – फोटो : India Views
अटलपुरम टाउनशिप में भूखंड खरीद के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुक्रवार दोपहर 12 बजे से एडीए वेबसाइट www.adaagra.org.in और जनहित पोर्टल https://janhit.upda.in पर शुरू होंगे। आवेदक घर बैठे मोबाइल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। पंजीकरण शुल्क, जाति, आधार, आय व अन्य प्रमाण पत्र अपलोड कर सकेंगे।

ग्वालियर हाईवे स्थित ककुआ और भांडई में 138 हेक्टेयर में विकसित होने जा रही अटलपुरम टाउनशिप के पहले चरण में सेक्टर-1 में 322 भूखंडों की बिक्री होगी। एडीए उपाध्यक्ष एम अरुन्मोली ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 12 बजे मंडलायुक्त बटन दबाकर ऑनलाइन पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ करेंगे।
भूखंड खरीद के इच्छुक लोग घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर, जनसुविधा केंद्र से पंजीकरण करा सकेंगे। इसके अलावा जयपुर हाउस स्थित एडीए दफ्तर में भी ऑनलाइन पंजीकरण के लिए हेल्प डेस्क खोली जाएगी। करीब एक महीने तक पंजीकरण होंगे। इसके बाद सभी आवेदनों को एकत्र कर लॉटरी ड्राॅ निकाला जाएगा।
लॉटरी ड्राॅ में जिसका नाम खुलेगा, उसे भूखंड आवंटन होगा। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवेदक को स्वयं का फोटो, आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, पैन कार्ड व शपथ पत्र अपलोड करना होगा। आरक्षित श्रेणी के लिए जाति प्रमाण अनिवार्य होगा। दुर्बल आय वर्ग ईडब्ल्यूएस श्रेणी के भूखंडों की खरीद के लिए आवेदक की वार्षिक आय तीन लाख रुपये होनी चाहिए।
आवेदक को आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। सेक्टर-1 में 81 ईडब्ल्यूएस भूखंड हैं। निम्न आय वर्ग एलआईजी भूखंड खरीद के लिए वार्षिक आय सीमा 3 से 6 लाख का आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है। एलआईजी भूखंडों की संख्या 78 है। पंजीकरण के समय भूखंड मूल्य की सामान्य श्रेणी में 10 प्रतिशत और आरक्षित श्रेणी में 5 प्रतिशत पंजीकरण राशि जमा करानी होगी।
ये हैं आवेदन प्रक्रिया
– चरण-1: प्राधिकरण की वेबसाइट www.adaagra.org.in पर जाएं।

– चरण-2: अटलपुरम टाउनशिप के आवेदन के लिए क्लिक करें।
– चरण-3: प्रोफाइल पंजीकरण के बाद यूजरनेम, पासवार्ड, कैप्चा कोड से लॉगइन करें।

– चरण- 4: एड न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
– चरण-5: योजना का नाम अटलपुरम टाउनशिप फेज-1, सेक्टर-1 ऑटो सलेक्टेड आएगा।

– चरण-6: प्लॉट के लिए उपयुक्त श्रेणी का चयन करें।
– चरण-7: आवेदक का फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, शपथ पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र अपलोड करें।

– चरण-8: आवेदन शुल्क और पंजीकरण राशि का भुगतान करें।

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

s