अभिनेता मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने बहुत समय पहले ही शक्तिमान फिल्म की अनाउंसमेंट कर दी थी। इस दौरान शक्तिमान का लीड एक्टर कौन होगा, इसको लेकर भी काफी सुर्खियां तेज रहीं। लेकिन फिलहाल जो खबर सामने आ रही है, उसे जानकर कहीं न कहीं शक्तिमान (Shaktimaan) के चाहने वालों को हाथ मायूसी लग सकती है।

मुकेश ने हाल ही में शक्तिमान फिल्म को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है और बताया है कि इसकी मेकिंग के सामने एक बाधा आ गई है। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है।

शक्तिमान फिल्म पर आया अपडेट

90 के दशक में दूरदर्शन पर सुपरहीरो शो के तौर पर मुकेश खन्ना के शक्तिमान ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। ये छोटे पर्दे पर एक कल्ट शो माना जाता है, जिसको फिल्म फॉर्मेट में पेश करने का एलान मुकेश की तरफ से काफी समय पहले कर दिया गया था। अब समाचार एजेंसी आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अभिनेता शक्तिमान मूवी पर लेटेस्ट और बड़ा अपडेट दिया है और बताया है-

फोटो क्रेडिट- एक्स

हमारी फिल्म दर्शकों का मनोरंजन के लिए पूरी तैयारी में लगी हुई है। लेकिन इसके सामने फिलहाल एक बाधा आ गई है। इस पर उनसे सवाल पूछा गया है कि आप कौन सी बाधा की बात कर रहे हैं तो एक्टर ने इस पर जवाब देने से साफ इनकार कर दिया है।

फोटो क्रेडिट- एक्स

लेकिन मुकेश खन्ना के इस बयान के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शक्तिमान की मेकिंग कहीं न कहीं रुक गई है, जिससे एक्टर की चिंता बढ़ी हुई है। हालांकि, मुकेश खन्ना ये पहले ही क्लियर कर चुके हैं उनकी ये अपकमिंग सुपरहीरो फिल्म ओटीटी और टीवी नहीं सीधा सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। लेकिन ऐसा कब होगा, इसके बारे में फिलहाल कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

शक्तिमान के लीड एक्टर पर फंसा पेंच

मुकेश खन्ना ने इस बात का खुलासा किया था कि बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह उनके पास फिल्म शक्तिमान में लीड रोल के लिए बातचीत करने के लिए आए थे। लेकिन उन्होंने उनके साथ कोई डील नहीं की। रणवीर के अलावा अभिनेता विद्युत जामवाल का नाम भी शक्तिमान की रेस में बना हुआ था। लेकिन बाद में मुकेश ने ये साफ कर दिया था कि उन्होंने अभी इसके लिए किसी बॉलीवुड के साथ बात नहीं की है।