पति की हत्या: ‘मंजिल आने वाली है’ था कोड वर्ड, प्रेमी को शाहनवाज की लोकेशन बताती रही मैफरीन, भनक तक नहीं लगी

palsa-ka-garafata-ma-hatayarapa-tasavavara-oura-usaka-satha_fe209479fd44231b6de3feb95dfd925d

सोनीपत निवासी शाहनवाज की हत्या की ही पत्नी मैफरीन ने अपने प्रेमी तसव्वुर और उसके साथियों के साथा मिलकर कर दी। हत्या के बाद वह रोने-चिल्लाने का नाटक करने लगी, मगर कुछ ही घंटों में मामला खुल गया।

Murder of husband: 'Destination is coming' was the code word, Mafrain kept telling the location of Shahnawaz
शाहनवाज की फाइल फोटो, हत्या के बाद रोने का नाटक करती मैफरीन और पकड़ा गया उसका प्रेमी तसव्वुर। – फोटो : India Views
सोनीपत के झाराखेड़ी के फर्नीचर कारीगर शाहनवाज की हत्या उसकी पत्नी मैफरीन और उसके प्रेमी तसव्वुर ने पूरी प्लानिंग से की। कोड वर्ड प्लान से हत्याकांड को अंजाम दिया गया। बृहस्पतिवार को सुबह घर से निकलते ही पत्नी ने प्रेमी को फोन कॉल कर पति की लोकेशन के बारे में जानकारी देनी शुरू कर दी थी। लोकेशन देने के लिए दोनों ने पहले ही कोड वर्ड तैयार किए थे। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए दोनों आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

Murder of husband: 'Destination is coming' was the code word, Mafrain kept telling the location of Shahnawaz
पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी तसव्वुर और उसका साथी। – फोटो : India Views
एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि घर से निकलते ही मैफरीन ने अपने प्रेमी के मोबाइल पर कॉल की और बताया कि वह अब खुरगान गांव के लिए निकल चुके हैं। मंजिल आने वाली है, पुल पार करो, बस थोड़ा इंतजार करो आदि कोर्ड वर्ड तय किए गए थे।
मंजिल आने वाली का अर्थ था कि खुरगान रोड आने वाली है, क्योंकि खुरगान रोड पर हत्या करने की प्लानिंग थी। बस थोड़ा इंतजार करो यानी बाइक खुरगान रोड पर पहुंचने वाली है, पुल पार करो, यानी हमारी बाइक के पीछे-पीछे रहो। पूछताछ में बताया कि पुलिस को शक नहीं हो, इसलिए प्रेमी के कहने पर पत्नी ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी थी। एसपी के अनुसार, कोड वर्ड के माध्यम से आरोपी ही शाहनवाज के पीछे लगे थे और खुरगान रोड पर पहुंचते ही वारदात को अंजाम दे दिया।
पिटाई के बाद पत्नी बोली, बस पति का काम तमाम करना है
एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि तीन दिन पूर्व ही शाहनवाज ने पत्नी को प्रेमी से फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था। उसकी पिटाई भी कर दी थी। मामले की जानकारी मैफरीन ने अपने प्रेमी को दी थी। प्रेमी ने उसी समय शाहनवाज की हत्या की प्लानिंग कर ली थी। मैफरीन से कहा गया था कि वह पति शाहनवाज की लोकेशन देती रहेगी। उन्हें बस उसका काम तमाम करना है।
अस्पताल में बार-बार बेहोश होने का नाटक करती रही 
अस्पताल में मैफरीन बार-बार रोते हुए बेहोश होने का नाटक कर रही थी, जिस पर पुलिस को शक हो गया था। पुलिस ने उससे बयान लेने चाहे तो वह होश में नहीं आने की बात कहते हुए बयान देने से बच रही थी।
छह माह से लगातार हो रही थी बात
पुलिस ने तसव्वुर और मैफरीन की कॉल डिटेल निकलवाई तो पता चला कि दोनों के बीच दिन-रात बातें हो रही थीं। तसव्वुर बागपत के सरूरपुर कलां गांव के ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। पकड़े गए आरोपी विवाहित हैं।
चंद घटों में ही आरोपियों तक पहुंच गई पुलिस
पति की हत्या के बाद भी आरोपी महिला लगातार रोने का ड्रामा कर रही थी। आरोपियों ने शाहनवाज को गोली भी मारी, मगर सामने खड़ी होने के बावजूद तहरीर में पत्नी ने सिर्फ चाकू से हत्या का जिक्र किया। महिला की कॉल डिटेल ने भी खुलासे में अहम भूमिका निभाई। कैराना और आसपास के दस से अधिक सीसीटीवी कैमरों में बाइक सवार आरोपी कैद थे, जिनका बाइक नंबर हाथ लगने के कारण पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली।
तमंचा, चाकू कहां से लाए जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने जिस चाकू और तमंचे से गोली मारकर हत्या की है, उन्हें वह कहां से लाए थे। इसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि गढ़ी दौलत के किसी युवक ने हथियार आरोपियों को उपलब्ध कराए थे।
एक दिन पहले ससुराल में आया था शाहनवाज
शाहनवाज की कांधला क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत में ससुराल है। बुधवार को वह अपनी पत्नी के साथ ससुराल आ गया था। बृहस्पतिवार को शाहनवाज की पत्नी के मामा के लड़के इमलाक निवासी खुरगान की गांव गंदराऊ में बरात जानी थी। उसकी शादी में शामिल होने के लिए शाहनवाज बृहस्पतिवार सुबह पत्नी के साथ बाइक से गांव खुरगान जा रहा था।
उधर, गांव गढ़ी दौलत निवासी शाहनवाज के ससुर साजिद के भाई ने बताया कि एक दिन पहले शाहनवाज गांव में आ गया था। शाम को उसने बताया था कि आज तो जान बच गई। हरियाणा में रास्ते में बाइक सवार बदमाश ने उसे दो बार तमंचा दिखाकर डराने का प्रयास किया था। इस बिंदु पर भी पुलिस जांच कर रही है।
पहले दी थी सवा लाख रुपये का नोटों की माला लूटने की सूचना
शहनवाज की हत्या की सूचना पर गांव गढ़ी दौलत और खुरगान के ग्रामीण भी सरकारी अस्पताल पहुंचे। यहां पर मृतक के चचेरे साले गांव गढ़ी दौलत निवासी बिलाल ने बताया कि शाहनवाज अपने साले के लिए सवा लाख रुपये के नोटों की माला व सेहरा लेकर जा रहे थे, जिसे बदमाशों ने लूट लिया। साथ ही उसकी बाइक भी लूट ली गई।
बाद में मृतक के ससुर साजिद के दोस्त गढ़ी दौलत निवासी खुर्शीद का कहना था कि एक दिन पहले कांधला से नोटों की माला खरीदी थी, जिसे शाहनवाज खुरगान लेकर जा रहा था। मृतक की पत्नी मैफरीन की तरफ से दर्ज कराई रिपोर्ट में नोटों की माला का जिक्र नहीं किया है।
बरात में दूल्हे के साथ गए पांच बुजुर्ग
गांव खुरगान में इमलाक की बरात गांव गंदराऊ जाने की तैयारी चल रही थी। उसी दौरान रिश्तेदारों को शाहनवाज की हत्या की खबर मिल गई। इसके बाद बरात की तैयारी धरी रह गईं। खुशियों की जगह मातम का माहौल बन गया। घर पर केवल कुछ महिलाएं ही मौजूद थीं। महिलाओं ने बताया कि केवल पांच बुजुर्ग दूल्हे के साथ गंदराऊ गए हैं, जहां केवल निकाह की रस्में होंगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में निकली गोली
दो चिकित्सकों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया। शव का एक्सरे कराया गया तो पीठ में एक गोली फंसी हुई मिली। एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली निकली है। इसके अलावा गले और सीने समेत तीन स्थानों पर नुकीले धारदार हथियार चाकू से गोदना पाया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अधिक रक्तस्राव होने व सांस रुकने के कारण मृत्यु होना आया है।
Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

s