अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की समेत नाटो देशों से फोन पर लंबी बातचीत की है। व्हाइट हाउस के अनुसार, ट्रंप ने जेलेंस्की के साथ-साथ यूरोपीय देशों को भी बैठक से जुड़ी सारी जानकारी दी है।

ट्रंप ने यूरोपीय संघ की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन से भी फोन पर बात की। वॉन डेर लेयेन की प्रवक्ता ने भी ट्रंप के फोन कॉल की पुष्टि की है।

ट्रंप की इस फोन कॉल में दुनिया के कई बड़े नेता शामिल थे। इस लिस्ट में नाटो के सचिव मार्क रूटे, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन समेत जर्मनी, फिनलैंड, पोलैंड, इटली और ब्रिटेन के दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है।

हालांकि, इस दौरान ट्रंप ने सभी नेताओं से क्या बात की? इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। ट्रंप ने पत्रकारों से बात करने से साफ इनकार कर दिया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने जेलेंस्की और नाटो लीडर्स के बीच बातचीत की पुष्टि की है, लेकिन किसी ने भी इसपर प्रतिक्रिया देने से साफ इनकार दिया है।