महेश बाबू ने लीक कर दिया राजामौली का सरप्राइज? सोशल मीडिया पोस्ट से खुली कास्ट की पोल, डायरेक्टर नाराज़?

3

तेलुगू सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू और दिग्गज डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की अगली फिल्म “ग्लोबट्रॉटर” को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता चरम पर थी। लेकिन इस रोमांचक इंतजार पर जैसे पानी फिर गया, जब महेश बाबू ने गलती से सोशल मीडिया पर फिल्म की कास्ट से जुड़ी जानकारी शेयर कर दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू ने रविवार को X (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें फिल्म के साथ जुड़ चुके दो बड़े नामों — प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन — का खुलासा हो गया। हालांकि कुछ मिनटों बाद उन्होंने वह पोस्ट डिलीट कर दी, लेकिन तब तक फैंस ने स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया।

बताया जा रहा है कि निर्देशक राजामौली, जो हमेशा अपनी फिल्मों के अनाउंसमेंट को लेकर बेहद सावधानी बरतते हैं, इस गलती से खासे नाराज हैं। फिल्म का आधिकारिक ऐलान आने वाले हफ्तों में किया जाना था, जिसके लिए राजामौली की टीम ने एक भव्य इवेंट की तैयारी भी की थी।

फिल्म “ग्लोबट्रॉटर” एक बड़े बजट की एक्शन-एडवेंचर मूवी बताई जा रही है, जिसे राजामौली अपने अब तक के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक मान रहे हैं। महेश बाबू इस फिल्म में एक ग्लोबल एक्सप्लोरर के किरदार में नजर आएंगे। शूटिंग की शुरुआत 2026 की शुरुआत में होने की उम्मीद है।

महेश बाबू के फैंस जहां इस अनचाहे खुलासे से रोमांचित हैं, वहीं मेकर्स अब ऑफिशियल पोस्टर और टीज़र रिलीज़ डेट को लेकर नई रणनीति बना रहे हैं।

Share it :

End