मुरादाबाद की तस्वीरें: रामगंगा लाल निशान के पार, बाढ़ में किसान डूबा.. छात्र बहा, बांध टूटने से 30 परिवार फंसे

moradabad-flood_7c85e97f4a637ec8f303d5e670225a11

Moradabad Flood : मुरादाबाद में बाढ़ के हालत बने हुए हैं। रामगंगा नदी खतरे के निशान से 65 सेमी ऊपर बह रही है। लोग जलभराव के कारण जान गंवा रहे हैं। कुंदरकी में किसान और कांठ में नहाते समय छात्र की माैत हो गई। जिले की तीन तहसीलों के 67 गांव पानी से घिरे हैं।

Moradabad Flood Update: Ramganga Crosses Danger Mark, Farmer Drowns, 30 Families Stranded After Dam Breach
मुरादाबाद में बाढ़ का नजारा – फोटो : India Views

मुरादाबाद में तीसरे दिन भी कई जगहों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इससे लोगों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रामगंगा नदी दूसरे दिन भी लाल निशान के पार रही। शनिवार को नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 65 सेमी ऊपर (191.25 मीटर) पहुंच गया। उधर, कुंदरकी क्षेत्र के किसान दिनेश सैनी (32) की बाढ़ के पानी डूबकर मौत हो गई।

Moradabad Flood Update: Ramganga Crosses Danger Mark, Farmer Drowns, 30 Families Stranded After Dam Breach
मुरादाबाद में बाढ़ का नजारा – फोटो : India Views

वहीं कांठ क्षेत्र में करूला नदी में नहाते समय हाईस्कूल का छात्र कपिल बह गया। पुलिस प्रशासन ने बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को निकालकर दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया है। शहर की आशियाना कॉलोनी श्मशान घाट पर पानी भरने के कारण पुलिस ने सीएल गुप्ता नेत्र संस्थान जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर रास्ता बंद कर दिया है। इस्लाम नगर मार्ग पर बैरिकेडिंग लगाई गई है।

Moradabad Flood Update: Ramganga Crosses Danger Mark, Farmer Drowns, 30 Families Stranded After Dam Breach
मुरादाबाद में बाढ़ का नजारा – फोटो : India Views

जामा मस्जिद इलाके में नदी के किनारे बसे मोहल्लों के घरों में पानी घुस गया है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से काफी घरों के लोगों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया है। निर्माणाधीन गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में पानी भरने से काम ठप है। नदियों का जलस्तर बढ़ने से जिले की तीन तहसीलों के 67 गांव पानी से घिरे हैं। सदर तहसील के तीन और गांवों में पानी घुस गया है।

Moradabad Flood Update: Ramganga Crosses Danger Mark, Farmer Drowns, 30 Families Stranded After Dam Breach
मुरादाबाद में बाढ़ – फोटो : India Views
जिला प्रशासन के रिकॉर्ड के अनुसार कटघर स्थित रामगंगा नदी का जलस्तर शुक्रवार को खतरे के निशान से ऊपर 191.02 मीटर तक था लेकिन शनिवार की शाम छह बजे बढ़कर 191.25 मीटर हो गया है। इसी प्रकार गागन नदी का खतरे का निशान 192.28 है। शनिवार को गांगन का जल स्तर बढ़कर 191.600 मीटर तक आ गया है। दोनों नदियों का जलस्तर पर शुक्रवार की तुलना में बढ़ गया है।

Moradabad Flood Update: Ramganga Crosses Danger Mark, Farmer Drowns, 30 Families Stranded After Dam Breach
मुरादाबाद में बाढ़ – फोटो : India Views

एंबुलेंस बोट बनेगी बाढ़ पीड़ितों के लिए कारगर

एडीएम वित्त एवं राजस्व ममता मालवीय और एसडीएम सदर डॉ. राम मोहन मीणा ने दसवां घाट पर एंबुलेंस बोट का उद्घाटन किया। इस दौरान मौजूद बाढ़ कंट्रोल रूप के प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस बोट में गर्भवती और बीमार महिलाओं को रेस्क्यू किया जाएगा। एंबुलेंस में जिला अस्पताल के डॉक्टर मौजूद है। पेट्रोल चालित नाव धारा के सापेक्ष 45 किमी प्रतिघंटा और धारा के विपरीत 25 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी। इस नाव से पानी में घुसकर मेडिकल टीम इलाज कर सकती है।

Moradabad Flood Update: Ramganga Crosses Danger Mark, Farmer Drowns, 30 Families Stranded After Dam Breach
मुरादाबाद में बाढ़ – फोटो : India Views

बंधा टूटने से 30 परिवार फंसे
रामगंगा नदी में आई बाढ़ से मूंढापांडे ब्लॉक क्षेत्र के दस गांवों का आवागमन बंद हो गया है। चतुर नकटा खेड़ा कृषि फार्म के पास शुक्रवार शाम बंधा टूटने से 30 परिवार बाढ़ के पानी के बीच फंस गए हैं। इस दौरान पांच घर पानी से गिर गए हैं। बाढ़ में फंसे परिवारों ने रामपुर के भैया नगला स्थित सरकारी स्कूल और पंचायत घर में शरण ली।

Moradabad Flood Update: Ramganga Crosses Danger Mark, Farmer Drowns, 30 Families Stranded After Dam Breach
मुरादाबाद में बाढ़ – फोटो : India Views
मूंढापांडे- रौड़ा रोड पर पुल के पास एक किलोमीटर एरिया में करीब पांच फीट पानी भरा है। रौड़ा-पंडित नगला सड़क पर सुल्तानपुर पट्टी के पानी भरने से आवाजाही बंद हो गई है। लालाटीकर स्थित सीएचसी में पानी भर गया है।

Moradabad Flood Update: Ramganga Crosses Danger Mark, Farmer Drowns, 30 Families Stranded After Dam Breach
मुरादाबाद में बाढ़ – फोटो : India Views

तालाब में डूबे टैक्सी चालक का 21 घंटे बाद मिला शव
चैदरी अकबरपुर के 25 वर्षीय ट्रैक्सी चालक फरियाद की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी। पीएसी की टीम ने 21 घंटे चलाई रेस्क्यू के बाद शनिवार सुबह उसका शव बरामद किया। फरियाद शुक्रवार दोपहर पुलिया के पास बाढ़ के पानी से भरे तालाब में ट्यूब के सहारे नहा रहा था। तभी अचानक उसके हाथ से ट्यूब छूट गई और वह पानी के तेज बहाव में बह गया।

Moradabad Flood Update: Ramganga Crosses Danger Mark, Farmer Drowns, 30 Families Stranded After Dam Breach
मुरादाबाद में बारिश के बाद भारी जलभराव – फोटो : India Views
स्थानीय लोगों और प्रशासन ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वह डूब गया। पीएसी की टीम ने लंबी मशक्कत के बाद शव को तालाब से निकाला। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया। फरियाद तीन भाइयों में सबसे बड़ा और अविवाहित था। इस दुखद घटना पर सपा विधायक कमाल अख्तर ने परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Share it :

End