वर्ल्ड कप में उलटफेर:2010 की चैंपियन इंग्लैंड को आयरलैंड ने 5 रन से हराया

england

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा टी-20 वर्ल्ड कप में बुधवार को एक और बड़ा उलटफेर देखने मिला। 2010 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 5 रन से हरा दिया। टी-20 रैंकिंग में आयरलैंड 12वें जबकि इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है।

इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया। आयरलैंड 19.2 ओवर में 157 रन पर ऑलआउट हो गई। उसकी तरफ से एंडी बलबार्नी ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। जब बारिश हुई तब इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में 105 रन बनाए थे और उनके 5 विकेट गिर चुके थे। मोईन अली 24 रन और लियाम लिविंगस्टोन 1 रन बनाकर क्रीज पर थे।

इसके बाद डकवर्थ लुईस मेथड के आधार पर फैसला किया गया और इसमें आयरलैंड को जीत मिली।

दोनों टीमें 12 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने थीं। अहम बात यह है कि 2010 वर्ल्ड कप के उस मैच में भी बारिश हुई थी। हालांकि, तब कोई रिजल्ट नहीं निकला था।

इसके बाद 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीम आमने-सामने थीं। तब आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया था।

इस वर्ल्ड कप के 3 बड़े उलटफेर

  • पहला: नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन से हराया 16 अक्टूबर को टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में नामीबिया ने 2014 की चैंपियन श्रीलंका को 55 रनों से हराया। उसने पहले 163 रन बनाए। फिर श्रीलंका को 108 पर रोक दिया।
  • दूसरा : स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को मात दी 17 अक्टूबर को होबार्ट में स्कॉटलैंड ने 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को 42 रनों से मात दी। 161 रनों के लक्ष्य के जवाब में कैरेबियाई टीम 118 रन ही बना सकी थी।
  • तीसरा : आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया 21 अक्टूबर को होबार्ट में वेस्टइंडीज ने 146 रनों का स्कोर बनाया। 147 का लक्ष्य आयरलैंड ने एक विकेट पर 17.3 ओवर में हासिल कर लिया।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। सिक्का गंवाकर पहले खेलने उतरे आयरिश बल्लेबाजों ने 157 रन बनाए। 21 पर पहला विकेट गंवाने के बाद आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबर्नी और विकेटकीपर बल्लेंबाज लोर्कन टकर ने कमान संभाली और स्कोर 120 पार पहुंचाया। बालबर्नी ने 47 गेंद पर 62 रन बनाए। जबकि टकर ने 34 रन का योगदान दिया। कर्टिस कैंपर ने 18 रन जोड़े। तेज गेंदबाज मार्क वुड और लियाम लिविंगस्टन को तीन-तीन विकेट मिले। सैम करेन को भी दो विकेट मिले।

158 के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम आयरलैंड के तेज गेंदबाजों के सामने जूझती नजर आई। उसकी ओर से डेविड मलान (35) ही कुछ देर खेल सके। बाकी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। आखिरी में मोईन अली (24) ने कुछ अच्छे शॉट्स जमाकर, इंग्लैंड की वापसी की उम्मीदें जगाईं। इसके बाद बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका।

टॉस के बाद बारिश ने रोका मैच
टॉस के बाद आयरलैंड के बल्लेबाज बैटिंग करने उतरे इससे पहले बारिश आ गई और दर्शकों का इंतजार बढ़ गया। मुकाबला तेज बारिश के कारण दोबारा रोकना पड़ा। हालांकि, ओवर्स में कटौती नहीं की गई।

Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *