WI vs PAK: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में शाहीन अफरीदी ने झटके चार विकेट, वसीम अकरम के खास क्लब में शामिल

psl-2025-shaheen-afridi-lahore-qalandars-psl-champion-quetta-gladiators-by-6-wickets-psl-2025_97d830d095fb198602df09bcd2d82af6

शाहीन शाह अफरीदी वेस्टइंडीज में किसी वनडे मैच में चार या उससे अधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले पाकिस्तान के वसीम अकरम ने 1993 में किंग्सटाउन में यह कारनामा किया था, जब उन्होंने 18 रन देकर चार विकेट झटके थे।

WI vs PAK: Shaheen Shah Afridi joins Wasim Akram in elite club with 4-wicket haul in 1st ODI know
शाहीन अफरीदी – फोटो : India Views
वेस्टइंडीज के खिलाफ शनिवार को खेले गए पहले वनडे मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने घातक गेंदबाजी की और टीम को जीत दिलाई। 25 वर्षीय गेंदबाज ने इस मुकाबले में कुल पांच विकेट झटके और पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम के खास क्लब में शामिल हो गए।

अकरम के खास क्लब में शामिल हुए अफरीदी
शाहीन शाह अफरीदी वेस्टइंडीज में किसी वनडे मैच में चार या उससे अधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले सातवें गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले पाकिस्तान के वसीम अकरम ने 1993 में किंग्सटाउन में यह कारनामा किया था, जब उन्होंने 18 रन देकर चार विकेट झटके थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मिचेल जॉनसन और मिचेल स्टार्क कैरेबियाई धरती पर वनडे मैच में पांच विकेट लेने वाले एकमात्र बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।

वेस्टइंडीज में वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट लेने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज

गेंदबाज टीम विकेट विपक्षी टीम
मिचेल जॉनसन ऑस्ट्रेलिया 5/29 वेस्टइंडीज
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 5/48 वेस्टइंडीज
वसीम अकरम पाकिस्तान 4/18 वेस्टइंडीज
नाथन ब्रैकन ऑस्ट्रेलिया 4/19 श्रीलंका
नाथन ब्रैकन ऑस्ट्रेलिया 4/31 वेस्टइंडीज
शोरीफुल इस्लाम बांग्लादेश 4/34 वेस्टइंडीज
उमर भट्टी कनाडा 4/45 बरमूडा
शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान 4/51 वेस्टइंडीज

 

पाकिस्तान ने जीता पहला वनडे मैच
टी20 सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत भी जीत से की है। मोहम्मद रिजवान की अगुआई में पाकिस्तान टीम ने पहले मुकाबले में शाई होप की अगुआई वाली वेस्टइंडीज की टीम को पांच विकेट से हरा दिया है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 49 ओवर में 280 रन पर सिमट गई। जवाब में पाकिस्तान ने 48.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। हसन नवाज को उनकी 63 रन की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज का अगला मैच 10 अगस्त को त्रिनिदाद में ही खेला जाएगा।

Share it :

End