रक्षाबंधन पर प्रयागराज से लखनऊ, वाराणसी, अयोध्या, गोरखपुर, मिर्जापुर, चित्रकूट, कानपुर और दिल्ली समेत अन्य रूटों पर बहनों ने फ्री सफर किया। महिलाओं के साथ एक पुरुष सहयात्री का भी टिकट माफ होने से शनिवार को बसों में भीड़ बढ़ गई। रोडवेज के अनुसार, प्रयागराज रीजन के नौ डिपो से संचालित बसों में 1,05,482 लोगों ने फ्री सफर किया। सर्वाधिक 20,147 यात्रियों ने मिर्जापुर डिपो की बसों में सफर किया। दूसरे स्थान पर प्रयाग डिपो रहा।
उधर, शनिवार को पूर्वांचल की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा रही। वाराणसी, जौनपुर, गोरखपुर और आजमगढ़ आदि के लिए बसों के अतिरिक्त फेरे भी लगे। सुबह नौ बजे के आसपास जौनपुर और वाराणसी रूट की बसें यात्रियों की संख्या के मुकाबले कम पड़ गईं। सूचना पर वर्कशॉप में रिजर्व बसों को सिविल लाइंस बस स्टेशन पर भेजा गया।
लखनऊ बताकर कुंडा में ही उतर गई वॉल्वो सवार महिलाएं
लखनऊ जाने वाली वॉल्वो में सफर करने का महिलाओं में खासा क्रेज रहा। बस का ऊंचाहार और रायबरेली में ठहराव होने के बावजूद कुंडा जाने के लिए कुछ महिलाएं इसमें सवार हो गईं। परिचालक के पूछने पर उन्होंने लखनऊ जाने की बात कही, लेकिन कुंडा बाईपास पर ही उतर गईं।