आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचा BJP नेता: बेटी संग इस हाल में देख खौल उठा घरवालों का खून; मरने तक बरसाई लाठी

jaca-karata-palsa_b847985e525a81d65e2f2ff89ac7eb32

आधी रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे भाजपा नेता को लड़की के घरवालों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद उस पर तब तक लाठी-डंडे बरसाए जब तक कि वह मर नहीं गया। खून से लथपथ लाश देखकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए।

BJP leader beaten to death who had come to meet his girlfriend in Ambedkar Nagar
जांच करती पुलिस – फोटो : India Views

यूपी के अंबेडकरनगर में रविवार की देर रात प्रेमिका से मिलने पहुंचे भाजपा नेता आनंद कन्नौजिया (24) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप है। बताया गया कि छह साल से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। यह बात प्रेमिका के घरवालों को गंवारा न थी। आनंद, शाहपुर चहोड़ा गांव का रहने वाला था।

घटना आलापुर के मगनपुर महिमापुर गांव की है। बताया गया कि रात को प्रेमिका के घरवालों ने आनंद को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए। इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रात भर लाश घर के अंदर ही पड़ी रही। सुबह ग्रामीणों ने घर के अंदर खून से लथपथ लाश देखी तो चर्चा फैल गई।

हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर सीओ प्रदीप सिंह चंदेल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान हैं। इससे यह साफ है कि बेरहमी से पिटाई की गई है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Share it :

End