बरेली में गैंगस्टर राहुल सोनकर नौ साल तक पुलिस को चकमा देता रहा। वह हुलिया बदलकर शहर में रहता रहा। पुलिस उसी के नाम के उसके सौतेले भाई राहुल को पकड़ ले जाती थी। कोर्ट में जब हकीकत खुलती थी तो उसे छोड़ा जाता था। नौ साल बाद गैंगस्टर पकड़ा गया तो उसकी सारी हकीकत खुली।

बरेली में कोर्ट से नौ साल से वांछित चल रहे गैंगस्टर राहुल सोनकर को जगतपुर चौकी प्रभारी सनी चौधरी ने टीम के साथ गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। कागजों में फरार ये शातिर हुलिया बदलकर शहर में ही परिवार के साथ रह रहा था। वहीं, लगातार वारंट जारी होने से पुलिस की किरकिरी हो रही थी।