UP: पार्टी में पैर बांध डांस कराया… नाचते हुए चापड़ से धड़ से अलग किया सिर; ऋषिकेश को इसलिए क्रूरता से मारा

kanpur-murder

कानपुर में एक युवक की प्रेम प्रसंग में बर्बरता से हत्या का मामला सामने आया है। उसे घर से बुलाकर शराब पार्टी की गई। पार्टी में युवक को पहले निर्वस्त्र कर पीटा, इसके बाद उसे नचाया गया, नाचते हुए चापड़ से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। आरोपियों ने वारदात का वीडियो भी बनाया।

Murder in a love affair in Kanpur Head chopped off with a chopper while dancing in a party made video
Kanpur murder – फोटो : India Views
कानपुर के चकेरी के शिवकटरा हरिजन बस्ती से शुक्रवार रात लापता हुए कार चालक ऋषिकेश (22) की हत्या प्रेमिका के भाई और उसके साथी ने की थी। पुलिस हिरासत में आरोपियों ने वारदात कबूली है। कहा कि उसे शराब पार्टी के बहाने घर से बुलाया था। 

इसके बाद काकोरी ले जाकर शराब पार्टी की, जहां उसे निर्वस्त्र कर जमकर पीटा। पैर बांधने के बाद डांस करते करते चापड़ से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। इसका वीडियो भी बनाया। पहचान छिपाने और शव को ठिकाने लगाने के लिए सिर और बिना कपड़ों वाले धड़ को अलग-अलग बोरियों में भरकर जाजमऊ गंगापुल से नीचे फेंक दिया था। 

Murder in a love affair in Kanpur Head chopped off with a chopper while dancing in a party made video
कार चालक ऋषिकेश के शव की तलाश करती पुलिस और अन्य – फोटो : India Views
कार चालक ऋषिकेश के शव की तलाश करती पुलिस और अन्य – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
युवक का सिर रविवार को महाराजपुर के डोमनपुर में गंगा किनारे मिला। चकेरी पुलिस सोमवार को इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेज सकती है।
विज्ञापन

Murder in a love affair in Kanpur Head chopped off with a chopper while dancing in a party made video
कार चालक ऋषिकेश के परिजन – फोटो : India Views
शुक्रवार रात को इलाके के गणेश महोत्सव में जाने की बात कहकर निकले ऋषिकेश के लापता होने पर भाई रवि कुमार ने पवन निषाद, नागा निषाद उर्फ प्रेम, बॉबी निषाद, अरुण निषाद, निखिल और सत्यम समेत 14 अज्ञात पर हत्या की आशंका जता कर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी पवन निषाद, बॉबी और मोगली को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

Murder in a love affair in Kanpur Head chopped off with a chopper while dancing in a party made video
कार चालक ऋषिकेश के शव की तलाश करती पुलिस और अन्य – फोटो : India Views
एक आरोपी की बहन के ऋषिकेश के थे प्रेम संबंध
उन लोगों ने हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि उनमें से एक की बहन से ऋषिकेश के प्रेम संबंध थे। कई बार साथ में देखने के बाद समझाया भी लेकिन न मानने पर हत्या करने की ठान ली थी। शुक्रवार रात में बहाने से बुलाकर काकोरी ले गए, जहां सभी ने शराब पार्टी की। इस दौरान उसे जबरन निर्वस्त्र किया। विरोध करने पर बेरहमी से पीटा।

Murder in a love affair in Kanpur Head chopped off with a chopper while dancing in a party made video
कार चालक ऋषिकेश के परिजन – फोटो : India Views
बॉबी और पवन ने ऋषिकेश की बनियान से ही उसके पैर बांध दिए। फिर उस पर बेल्ट और लात घूंसे बरसाए। वह मदद के लिए चीखता रहा लेकिन आरोपी नहीं रुके। इसके बाद पहले बॉबी और फिर पवन ने बारी-बारी से गला और बायां हाथ काट डाला। वहां मौजूद अन्य साथियों ने इस बर्बरता का वीडियो भी बनाया।

Murder in a love affair in Kanpur Head chopped off with a chopper while dancing in a party made video
कार चालक ऋषिकेश के शव की तलाश करती पुलिस और अन्य – फोटो : India Views
रविवार को पूरे दिन गंगा में शव की हुई तलाश 
लापता ऋषिकेश की तलाश में चकेरी पुलिस रविवार सुबह से ही गंगा में उसे तलाश करा रही थी। इस काम में गोताखोरों को लगाने के साथ ही जाल भी डाला गया था। हालांकि कोई सफलता नहीं मिली।

Murder in a love affair in Kanpur Head chopped off with a chopper while dancing in a party made video
कार चालक ऋषिकेश के शव की तलाश करती पुलिस और अन्य – फोटो : India Views
शाम पांच बजे महाराजपुर में शव मिलने की सूचना के बाद गंगा में तलाशी अभियान बंद हुआ। मृतक के चचेरे भाई आशीष ने बताया कि उसकी आधी उंगली कटी थी। शव के हाथ की भी उंगली कटी हैं। दाएं हाथ पर रंगीन धागा बंधा है।

Murder in a love affair in Kanpur Head chopped off with a chopper while dancing in a party made video
कार चालक ऋषिकेश के पिता – फोटो : India Views
कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। आशंका है कि शव ऋषिकेश का है लेकिन इसकी पुष्टि के लिए डीएनए सैंपल लिए जाएंगे। 

Share it :

End