
दुनिया के अरबपतियों की सूची में बड़ा उलटफेर हुआ है। टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर इंसान नहीं रहे। उनकी जगह 81 वर्षीय लैरी एलिसन ने ले ली है।
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, ऑरैकल (Oracle) के सह-संस्थापक लैरी एलिसन की नेटवर्थ में एक ही दिन में करीब 100 अरब डॉलर का उछाल आया। ऑरैकल के शेयरों में आई ऐतिहासिक तेजी की वजह से उनकी कुल संपत्ति बढ़कर 393 अरब डॉलर हो गई है। वहीं एलन मस्क की नेटवर्थ फिलहाल 385 अरब डॉलर आंकी गई है।
एलिसन के पास ऑरैकल में लगभग 41% हिस्सेदारी है और कंपनी का क्लाउड व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कारोबार तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी वजह से निवेशकों ने ऑरैकल में जबरदस्त भरोसा जताया और शेयरों में रिकॉर्ड तेजी दर्ज की गई।
हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि अरबपतियों की रैंकिंग बाजार की हलचल पर निर्भर करती है। ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि एलिसन लंबे समय तक नंबर-1 की कुर्सी पर टिके रहेंगे या नहीं।