एशिया कप 2025: कपिल देव ने बताया भारत फेवरेट, रोहित-विराट पर कही अहम बात

68c42ce5e2601-kapil-dev-122328358-16x9

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले पूर्व कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया को फेवरेट करार दिया है। 1983 विश्व कप विजेता कप्तान ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देना चाहिए और किसी भी तरह के बाहरी विवादों से बचना चाहिए।

कपिल देव ने साफ कहा, “खिलाड़ियों का काम है खेलना और जीतना। राजनीति और बाकी मामलों को सरकार पर छोड़ देना चाहिए। मैदान पर सिर्फ खेल पर फोकस होना चाहिए।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि भारत की टीम मजबूत है और टूर्नामेंट में जीत की दावेदार है।

टीम इंडिया ने एशिया कप के शुरुआती मैच में यूएई को आसानी से मात दी थी। कपिल देव ने इस जीत की सराहना करते हुए कहा कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी टीम को संतुलन देते हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव और नई ब्रिगेड भारत की बल्लेबाज़ी को और ताकतवर बना रहे हैं।

पूर्व कप्तान ने उम्मीद जताई कि भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ भी अपना दबदबा बनाए रखेगी और जीत के साथ एशिया कप अभियान को और मज़बूती देगी।

Share it :

End