Narendra Modi: खेल जगत ने पीएम मोदी को जन्मदिन पर दीं शुभकामनाएं, सिराज-जडेजा से लेकर सानिया-मनु ने कही यह बात

narendra-modi-birthday-pm-modi-75-sunil-gavaskar-sania-mirza-anil-kumble-virender-sehwag-manu

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (17 सितंबर) अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। खेल जगत के दिग्गज सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, सानिया मिर्जा, मनु भाकर और अनिल कुंबले ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। उन्होंने मोदी की खेलों के प्रति योगदान और खिलाड़ियों के लिए लगातार समर्थन की सराहना की।

PM Narendra Modi Turns 75: Sunil Gavaskar, Sania Mirza, Sports Stars Lead Birthday Wishes
सानिया मिर्जा, पीएम मोदी और मनु भाकर – फोटो : ANI/PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75 वर्ष के हो गए। इस खास मौके पर खेल जगत के दिग्गजों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके साथ बिताए खास पलों को याद किया। पीएम मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था और वे 26 मई 2014 से भारत के प्रधानमंत्री पद पर आसीन हैं।

PM Narendra Modi Turns 75: Sunil Gavaskar, Sania Mirza, Sports Stars Lead Birthday Wishes
सिराज और पीएम मोदी – फोटो : ANI
सिराज का पीएम मोदी को लेकर बयान
मुंबई में एक वीडियो संदेश में मोहम्मद सिराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी, आपको आने वाले वर्ष के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि आपको अच्छी सेहत मिले और आप जैसे अब तक देश के लिए काम कर रहे हैं, वैसे ही करते रहें।’

PM Narendra Modi Turns 75: Sunil Gavaskar, Sania Mirza, Sports Stars Lead Birthday Wishes
पीएम मोदी और गावस्कर – फोटो : ANI
सुनील गावस्कर की शुभकामनाएं
भारत के पूर्व महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने प्रधानमंत्री के लिए लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री मोदी को लंबे और स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं देता हूं। उनका विकसित भारत का सपना तय समय से भी पहले साकार होगा।’

PM Narendra Modi Turns 75: Sunil Gavaskar, Sania Mirza, Sports Stars Lead Birthday Wishes
वीरेंद्र सहवाग – फोटो : ANI
सहवाग ने खेलों में योगदान को सराहा
पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने प्रधानमंत्री मोदी के खेलों में योगदान को याद किया। उन्होंने कहा, ‘जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, उन्होंने खेलों पर खास ध्यान दिया है। उनका विजन था कि भारत ओलंपिक में पदक जीते। उनके नेतृत्व में खेल मंत्रालय का बजट भी बढ़ाया गया।’ उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी ने हमेशा भारत को खेलों की दुनिया में आगे बढ़ाने की कोशिश की। सहवाग ने पीएम मोदी को अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं भी दीं।

PM Narendra Modi Turns 75: Sunil Gavaskar, Sania Mirza, Sports Stars Lead Birthday Wishes
मनु भाकर और पीएम मोदी – फोटो : ANI
मनु भाकर ने साझा की यादें
2024 ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय शूटर मनु भाकर ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, ‘मोदी जी से मेरी पहली मुलाकात 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद हुई थी, जब मैं सिर्फ 16 साल की उम्र में गोल्ड मेडल जीतकर आई थी। उस समय उन्होंने मेरी बहुत तारीफ की। उसके बाद हम कई आयोजनों में मिलते रहे, और उन्होंने हमेशा मुझे भविष्य में और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। जब भी हम किसी इवेंट में मिलते हैं, उनका रवैया हमेशा सकारात्मक रहता है। यहां तक कि टोक्यो ओलंपिक के प्री-कोविड समय में भी उन्होंने अपने सभी खिलाड़ियों के लिए समय निकाला। और जब मैं वापस आई, भले ही मेरा प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा हो, उन्होंने मुझसे फोन पर बात की और पूरी स्थिति जानी। उन्होंने सब कुछ पूछा और मुझे आगे बढ़ते रहने की सलाह दी।’

PM Narendra Modi Turns 75: Sunil Gavaskar, Sania Mirza, Sports Stars Lead Birthday Wishes
पीएम मोदी और सानिया मिर्जा – फोटो : ANI
सानिया ने पीएम मोदी को बताया प्रेरणा
छह बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सानिया मिर्जा ने भी प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपनी प्रेरणा बताया। उन्होंने लिखा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। उनके साथ हर बातचीत प्रेरणादायक रही है। वे हमेशा खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और व्यक्तिगत तौर पर ध्यान देते हैं।’

PM Narendra Modi Turns 75: Sunil Gavaskar, Sania Mirza, Sports Stars Lead Birthday Wishes
कुंबले के साथ पीएम मोदी – फोटो : ANI
अनिल कुंबले ने साझा की खास घटना
भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाड़ियों के साथ जुड़ाव पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘जब आपका प्रधानमंत्री सिर्फ जीत के वक्त नहीं, हार के वक्त भी आपके साथ खड़ा होता है तो उसका असर गहरा होता है। 2023 में जब भारत ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप फाइनल हारा था, वे तुरंत ड्रेसिंग रूम में पहुंचे थे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया था। इसके बाद हमने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीता। ये पल खिलाड़ियों के लिए हमेशा यादगार रहते हैं।’

PM Narendra Modi Turns 75: Sunil Gavaskar, Sania Mirza, Sports Stars Lead Birthday Wishes
प्रज्ञानंद और पीएम मोदी – फोटो : ANI
ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद का संदेश
शतरंज के ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानंद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनके साथ दोनों मुलाकातों का आनंद लिया। ऐसा लगा जैसे हम किसी ऐसे व्यक्ति से बात कर रहे हों जिसे हम पहले से जानते हों। यह देखकर हैरानी होती है कि वह हर व्यक्ति को याद रखते हैं और उनके बारे में जानते हैं। वह हर किसी से जुड़ने की क्षमता रखते हैं।’

PM Narendra Modi Turns 75: Sunil Gavaskar, Sania Mirza, Sports Stars Lead Birthday Wishes
जडेजा-रिवाबा के साथ पीएम मोदी – फोटो : ANI
रवींद्र जडेजा की यादें
भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने कहा, ‘मैं उनसे पहली बार 2010 में मिला था, जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उस समय टीम के कप्तान एमएस धोनी ने मुझे उनसे मिलवाया। पीएम मोदी ने कहा- यह तो अपना लड़का है, इसका ध्यान रखना। यह सुनकर बहुत अच्छा लगा कि इतने बड़े नेता ने मेरे बारे में ऐसा कहा। अगली बार मैं उनसे 2019 में दिल्ली में मिला, जब हम उनसे मिलने गए थे और उन्होंने हमारे साथ 20-25 मिनट तक बातचीत की।’

PM Narendra Modi Turns 75: Sunil Gavaskar, Sania Mirza, Sports Stars Lead Birthday Wishes
युवराज और रैना – फोटो : ANI
वहीं, सुरेश रैना ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आपके अद्वितीय नेतृत्व और दृष्टिकोण के लिए देश हमेशा आभारी रहेगा।’ युवराज सिंह ने लिखा, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। आने वाला वर्ष आपके लिए अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि लेकर आए।’ वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। भगवान से आपके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना करता हूं।’

PM Narendra Modi Turns 75: Sunil Gavaskar, Sania Mirza, Sports Stars Lead Birthday Wishes
बबीता फोगाट – फोटो : इंस्टाग्राम @babitaphogatofficial
बबीता फोगाट और विश्वनाथन आनंद ने भी किया पोस्ट

Share it :

End