दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में नया खुलासा: गोल्डी गैंग के 5 शूटर पहुंचे थे बरेली, एक लौटा वापस

68cb7da9dc985-shooters-arun--ravindra--nakul-and-vijay-18335616-16x9

बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग मामले में अब बड़ा खुलासा सामने आया है। शुरुआती जांच में पुलिस को लगा था कि घटना में चार शूटर शामिल थे, लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक मौके पर गोल्डी ब्रार गैंग के पांच शूटर पहुंचे थे। हालांकि उनमें से एक अचानक बीच रास्ते से वापस लौट गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गोल्डी गैंग का नेटवर्क इस हमले के पीछे सक्रिय था और शूटरों को खास तौर पर बरेली बुलाया गया था। जिन चार बदमाशों ने घर के बाहर फायरिंग की, उनमें से दो की पहचान रोहतक और सोनीपत के रहने वाले बदमाशों के रूप में हुई है। ये दोनों आरोपी हाल ही में गाजियाबाद में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) के साथ मुठभेड़ में घायल हुए थे और बाद में उनकी मौत हो गई।

अब बड़ा सवाल यह है कि पांचवां शूटर क्यों लौटा वापस? पुलिस इस पहलू की गहराई से जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि या तो वह ऑपरेशन से डर गया था, या फिर उसे आखिरी वक्त पर अलग निर्देश मिले।

फिलहाल STF और स्थानीय पुलिस मिलकर गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश कर रही है। मामले की छानबीन में यह भी देखा जा रहा है कि फायरिंग की साजिश कहां से रची गई और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को निशाना बनाने के पीछे गैंग का मकसद क्या था।

Share it :

End