वोटर लिस्ट में बड़े बदलाव की तैयारी, 50 करोड़ से ज्यादा मतदाताओं को नहीं देने होंगे दस्तावेज़

68cb7c67bedb1-sir-182834154-16x9

भारत निर्वाचन आयोग (ECI) जल्द ही पूरे देश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान शुरू करने जा रहा है। इस कवायद के तहत मतदाता सूची को अपडेट किया जाएगा ताकि उसमें गलतियों को सुधारा जा सके और नए योग्य मतदाताओं के नाम जोड़े जा सकें।

सबसे अहम बात यह है कि इस बार आधे से ज्यादा यानी लगभग 50 करोड़ मतदाताओं को किसी तरह के दस्तावेज़ जमा करने की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, जिन लोगों की जानकारी पहले ही आधार और अन्य सरकारी डेटाबेस से वेरिफाई हो चुकी है, उनकी एंट्री अपने आप सही मानी जाएगी।

इस विशेष पुनरीक्षण अभियान के दौरान मृत मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे, पते में बदलाव दर्ज किए जाएंगे और नए वोटरों को शामिल किया जाएगा। आयोग का कहना है कि इससे न केवल मतदाता सूची अधिक पारदर्शी बनेगी बल्कि फर्जी और डुप्लीकेट नामों की समस्या भी काफी हद तक दूर होगी।

चुनाव आयोग का लक्ष्य है कि यह प्रक्रिया दिसंबर 2025 तक पूरी कर ली जाए, ताकि अगले चुनावों के लिए एक सटीक और अद्यतन वोटर लिस्ट उपलब्ध हो सके।

Share it :

End