बिग बॉस में कैप्टेंसी टास्क के दौरान भिड़ंत, अभिषेक बजाज और आवेज दरबार में हाथापाई

68cb71719635b-abhishek-bajaj-awez-darbar-18414868-16x9

बिग बॉस के नए एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क के दौरान बड़ा हंगामा देखने को मिला। टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स अभिषेक बजाज और आवेज दरबार के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई।

सूत्रों के मुताबिक, गरमा-गरमी के बीच अभिषेक ने गुस्से में आवेज को पकड़कर उठाया और जोर से नीचे पटक दिया। इस पर घर के बाकी सदस्य तुरंत बीच-बचाव के लिए आगे आए।

इस घटना से शो का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया और घर के भीतर रिश्तों में दरार पड़ने की आशंका जताई जा रही है। खासतौर पर अभिषेक और आवेज की दोस्ती अब खतरे में नजर आ रही है।

वहीं, इस झगड़े को देखकर अमाल मलिक ने अभिषेक को फटकार लगाई और कहा कि इस तरह का व्यवहार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अब दर्शकों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि बिग बॉस इस मामले में क्या सख्त कदम उठाते हैं।

Share it :

End