
सरकार द्वारा छोटे इंजनों वाली कारों पर जीएसटी घटाए जाने का फायदा अब ग्राहकों तक पहुंचने लगा है। मारुति सुजुकी ने घोषणा की है कि वह अपनी एंट्री-लेवल और पॉपुलर मॉडल्स की कीमतों में भारी कटौती कर रही है।
नए नियम के तहत 1,200 सीसी तक इंजन क्षमता और 4 मीटर से कम लंबाई वाली गाड़ियों पर अब केवल 18% जीएसटी लगेगा, जबकि पहले 28% टैक्स और सेस लागू होता था। इससे कंपनी की कई कारें पहले से काफी सस्ती हो गई हैं।
मारुति सुजुकी की S-Presso का शुरुआती एक्स-शोरूम प्राइस करीब 3.90 लाख रुपये रह गया है। वहीं, कंपनी की हिट हैचबैक Wagon R अब लगभग 5.29 लाख रुपये से शुरू हो रही है। दोनों मॉडलों के अलग-अलग वेरिएंट्स पर 35,000 से 65,000 रुपये तक की कमी दर्ज की गई है।
कंपनी का कहना है कि यह राहत सीधे तौर पर ग्राहकों को मिलेगी और इससे छोटे बजट में कार खरीदने वाले लोगों को बड़ी सहूलियत होगी।