एशिया कप 2025: टॉस के वक्त प्लेइंग इलेवन बताना भूल गए सूर्यकुमार यादव, ओमान कप्तान जतिंदर सिंह से भी हुई गलती

68cd67b4b5edc-suryakumar-yadav-and-jatinder-singh-19244718-16x9

एशिया कप 2025 में भारत और ओमान के बीच खेले गए मैच के दौरान टॉस के समय एक मज़ेदार वाकया सामने आया। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव प्लेइंग इलेवन का ऐलान करना ही भूल गए। उन्हें टीम के नाम बताने के लिए डगआउट और मैच अधिकारियों से मदद लेनी पड़ी।

ये वाकया देखकर क्रिकेट फैंस को तुरंत रोहित शर्मा की याद आ गई, जो कई बार टॉस के दौरान टीम की इलेवन बताना भूल चुके हैं। अब सूर्या भी उसी अंदाज़ में नज़र आए।

इतना ही नहीं, ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह से भी चूक हो गई। उन्होंने भी अपनी टीम का ऐलान करते वक्त गलती कर दी।

हालांकि मैच में भारतीय टीम ने दमदार प्रदर्शन किया और बढ़त बनाई, लेकिन टॉस की यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गई। फैन्स ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज़ में लेते हुए मज़ाक और मीम्स की झड़ी लगा दी।

Share it :

End