
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों के सामने आत्मनिर्भर भारत का नया खाका रखा। उन्होंने कहा कि सरकार जीएसटी सुधारों पर जोर दे रही है, जिससे कारोबार और उपभोक्ताओं दोनों को राहत मिलेगी।
मोदी ने स्वदेशी अभियान को आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि भारतीयों को स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके। साथ ही उन्होंने ‘नागरिक देव भव:’ का मंत्र देते हुए नागरिकों से अपनी जिम्मेदारी निभाने का आग्रह किया।
पीएम मोदी ने विश्वास जताया कि भारत आने वाले समय में आत्मनिर्भरता की राह पर तेजी से आगे बढ़ेगा और इसके लिए सरकार ने ठोस योजनाएं और रणनीतियां तैयार की हैं।