Navratri Photos: नवरात्रि की तस्वीरें बनेंगी खास! Google का ये टूल बनाएगा धांसू फोटोज, बस दें ये खास प्रॉम्प्ट

navratri-nano-banana-look

Navratri Photos Gemini AI: नवरात्रि पर खास तस्वीरें बनाने का मन है लेकिन पंडाल तक नहीं जा पा रहे? अब चिंता छोड़िए! Google Gemini का Nano Banana टूल आपको कुछ सेकंड में शानदार और क्रिएटिव फोटोज बनाने का आसान तरीका देता है, बस सही प्रॉम्प्ट डालना होगा।

create navratri photos with google gemini nano banana prompts
नवरात्रि की फोटो को दें एआई का टच – फोटो : AI
देशभर में नवरात्रि के त्योहार का युवाओं के बीच खासा उत्साह है। लोग अपने सोशल मीडिया हैंडल पर नवरात्रि के रंग में अपने फोटोज शेयर कर रहे हैं। कई लोग पूजा पंडाल पर जाकर फोटो खिंचवा रहे हैं, लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो पंडाल तक नहीं जा सकते। ऐसे में आप Google Gemini के Nano Banana टूल से अपनी शानदार नवरात्रि की तस्वीरें जनरेट कर सकते हैं। यहां हम आपको कुछ बेहतरीन प्रॉम्प्ट्स (Prompts) के बारे में बता रहें हैं जिनसे आप चुटकियों में बेहतरीन और क्रिएटिव तस्वीरें बना सकेंगे।

ऐसे बनाएं अपनी खास दुर्गा पूजा की तस्वीरें:

    • सबसे पहले, अपने फोन में Google Gemini एप डाउनलोड करें और अपने अकाउंट में साइन-इन करें।
    • अब, उस तस्वीर को अपलोड करें जिसे आप बदलना चाहते हैं। एक सेल्फी अपलोड करना सबसे अच्छा रहेगा।
    • इसके बाद, आपको अपनी पसंद के हिसाब से एक प्रॉम्प्ट लिखना होगा। प्रॉम्प्ट में आपको बताना होगा कि आप कैसी तस्वीर चाहते हैं, जैसे- उसका स्टाइल, डिटेलिंग और एडिटिंग।
  • प्रॉम्प्ट लिखते ही Nano Banana का जादू चलेगा और आपकी तस्वीर तुरंत ही आपके बताए गए स्टाइल में बदल जाएगी।

कुछ खास प्रॉम्प्ट, जो आपकी मदद कर सकते हैं:
अगर आप दुर्गा पूजा के लिए अपनी तस्वीर को सिनेमैटिक लुक देना चाहते हैं, तो आप यह प्रॉम्प्ट इस्तेमाल कर सकते हैं:

  • Durga Puja लुक के लिए आप लिख सकते हैं – “Generate a cinematic Durga Puja look using this image.”
  • अगर आप बैकग्राउंड में पूजा पंडाल और लाइटिंग जोड़ना चाहते हैं तो लिखें – “Background should have Durga Puja pandal and warm light.”
  • रेट्रो वाइब के लिए – “Create a retro vintage Durga Puja look.”

आप अपनी पसंद के अनुसार प्रॉम्प्ट को और भी खास बना सकते हैं। जैसे, आप अपने कपड़ों का रंग बता सकते हैं या फिर 90 के दशक की फिल्मों जैसा लुक भी बनवा सकते हैं। हाल ही में शुरू हुए साड़ी ट्रेंड और 3D स्केल मॉडल ट्रेंड में भी इस टूल का जमकर इस्तेमाल हुआ है।

Share it :

End