AI: Alibaba ने लॉन्च किया Qwen3-Max AI मॉडल, 1 ट्रिलियन पैरामीटर्स और ऑटोनॉमस एजेंट फीचर से है लैस

LYNXMPEL7S0DD_RTROPTP_4_CHINA-SUPPLY-CHAIN
अलीबाबा ने पेश किया अपना सबसे बड़ा AI मॉडल Qwen3-Max, जिसमें 1 ट्रिलियन से ज्यादा पैरामीटर्स और ऑटोनॉमस एजेंट जैसी एडवांस्ड क्षमताएँ हैं।

Alibaba launches Qwen3-Max AI model with more than 1 trillion parameters
ALIBABA – फोटो : ALIBABA

चीन की ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा ने अब तक का सबसे बड़ा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) लैंग्वेज मॉडल Qwen3-Max पेश किया है। कंपनी का कहना है कि ये मॉडल उसकी AI रणनीति में नया मील का पत्थर साबित होगा।

अब तक का सबसे शक्तिशाली AI मॉडल

अलीबाबा क्लाउड के सीटीओ झोउ जिंगरेन ने बताया कि Qwen3-Max में 1 लाख करोड़ से ज्यादा पैरामीटर्स शामिल हैं। ये क्षमता AI मॉडल को अब तक का सबसे एडवांस्ड मॉडल बनाती है। खासतौर पर ये  कोड जनरेशन और ऑटोनॉमस एजेंट कैपेबिलिटी में जबरदस्त प्रदर्शन करता है।

क्या है ऑटोनॉमस एजेंट कैपेबिलिटी?

इस फीचर के जरिए AI सिस्टम को चैटबॉट्स की तरह लगातार इंसानों से इनपुट नहीं लेना पड़ता। ये  खुद फैसले लेकर किसी भी लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्वतंत्र रूप से काम कर सकता है।

प्रतिस्पर्धियों पर भारी

अलीबाबा ने कहा कि थर्ड-पार्टी बेंचमार्क Tau2-Bench में Qwen3-Max ने कई मामलों में Anthropic के Claude और DeepSeek-V3.1 जैसे मॉडलों को पछाड़ दिया है।

एआई इंफ्रास्ट्रक्चर में बड़ा निवेश

कंपनी पहले ही घोषणा कर चुकी है कि वह अगले तीन वर्षों में 380 अरब युआन (करीब 53.40 अरब डॉलर) AI इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करेगी। सम्मेलन के दौरान अलीबाबा के सीईओ एडी वू ने कहा कि इस निवेश को और भी बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि “AI उद्योग की विकास गति और AI इंफ्रास्ट्रक्चर की मांग हमारी उम्मीदों से कहीं ज्यादा है”

नए एआई प्रोडक्ट्स भी लॉन्च

Qwen3-Max के साथ ही अलीबाबा ने कई और AI प्रोडक्ट्स लॉन्च किए। इनमें शामिल है Qwen3-Omni, जो एक मल्टीमॉडल और इमर्सिव सिस्टम है। इसका उपयोग स्मार्ट ग्लासेज और इंटेलिजेंट कॉकपिट्स जैसे वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) एप्लिकेशंस में किया जा सकेगा। बता दें कि अलीबाबा ने इसी साल अप्रैल में Qwen3 मॉडल लॉन्च किया था और अब Qwen3-Max को कंपनी की AI यात्रा का सबसे बड़ा कदम माना जा रहा है।

Share it :

End