Salman Khan: पेनकिलर्स लेकर नाश्ता करते थे सलमान, काजोल-ट्विंकल के शो पर छलका दर्द; बोले- ‘मेरे दुश्मन..’

sha-ta-maca-vatha-kajal-eda-tavakal
Too Much With Kajol And Twinkle: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान हाल ही में काजोल और ट्विंकल के शो 'टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल' में नजर आए। इस शो के दौरान उन्होंने अपनी एक गंभीर बीमारी 'ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया' के बारे में खुलकर बात की। 

Salman Khan opens up suffering immense pain during nerve disorder trigeminal neuralgia at kajol twinkle show
शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ – फोटो : Youtube Prime videos
हाल ही में सलमान खान ने अमेजन प्राइम के शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में शिरकत की। इस दौरान भाईजान ने अपनी ‘ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया’ नाम की तंत्रिका संबंधी बीमारी (neurological disease) के बारे में खुलकर बताया। सलमान ने बताया कि उन्हें इस बिमारी के कारण दांतों में बहुत तेज दर्द होता था कि उन्हें एक ऑमलेट खाने में उन्हें डेढ़ घंटा लग जाता था।

Salman Khan opens up suffering immense pain during nerve disorder trigeminal neuralgia at kajol twinkle show
शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ – फोटो : Youtube Prime videos
गंभीर बिमारी से जूझ चुके हैं सलमान खान 
‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ शो के दौरान सलमान खान ने बताया कि एक समय उन्हें ‘ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया’ बीमारी थी। जिसके कारण उन्हें बहुत तेज दर्द होता था। इस दर्द ने उनकी रोजमर्रा की जिंदगी को बहुत मुश्किल कर दिया था। सलमान ने कहा, ‘इस बीमारी के साथ जीना पड़ता है। यह दर्द इतना भयानक था कि मैं नहीं चाहता कि मेरे सबसे बड़े दुश्मन को भी ऐसा दर्द हो। साढ़े सात साल तक मुझे हर 4-5 मिनट में तेज दर्द होता था।’

Salman Khan opens up suffering immense pain during nerve disorder trigeminal neuralgia at kajol twinkle show
शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ – फोटो : Youtube Prime videos
बिमारी के कारण सलमान की दिनचर्या में आया था बदलाव
सलमान खान ने आगे बताया कि इस बीमारी की वजह से सामान्य काम, जैसे खाना खाना, भी बहुत मुश्किल हो गया था। एक ऑमलेट खाने में उन्हें डेढ़ घंटा लग जाता था, क्योंकि दर्द की वजह से वह खाना चबा नहीं पाते थे। सलमान ने यह भी बताया कि पहले उन्हें लगा कि यह दांतों की समस्या है, इसलिए उन्होंने 750 मिलीग्राम दर्द निवारक दवाएं लीं। बाद में उन्हें पता चला कि यह तंत्रिका संबंधी बीमारी है। उन्होंने 2007 की फिल्म ‘पार्टनर’ के सेट की एक घटना को याद किया, जब उनकी सह-कलाकार लारा दत्ता ने उनके चेहरे से बाल हटाए और उससे भी उन्हें दर्द हुआ।

Salman Khan opens up suffering immense pain during nerve disorder trigeminal neuralgia at kajol twinkle show
शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ – फोटो : Youtube Prime videos
पहले से काफी बेहतर हैं सलमान 
सलमान ने कहा कि इस बीमारी को ‘suicidal disease’ भी कहा जा सकता है, क्योंकि दर्द इतना असहनीय होता है। हालांकि, सलमान ने बताया कि अब उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है, लेकिन उन्हें अभी भी aneurysm और arteriovenous जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हैं। ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया एक ऐसी बीमारी है, जिसमें चेहरे में अचानक तेज दर्द होता है। यह ट्राइजेमिनल तंत्रिका को प्रभावित करती है, जो चेहरे और सिर के कुछ हिस्सों में संवेदना देती है।

Share it :

End