Alia Bhatt: आलिया ने बताया क्यों की रणबीर कपूर से शादी? बोलीं- ‘घर में ही हैं मेरे सबसे बड़े ट्रोलर’

Alia Bhatt On Ranbir Kapoor
Alia Bhatt On Ranbir Kapoor: अभिनेत्री आलिया भट्ट ने पति रणबीर के बारे में एक बड़ा खुलासा किया। साथ ही बताया कि आखिर क्यों उन्होंने रणबीर से की शादी?

On Kajol Twinkle Show Alia Bhatt Reveals Ranbir Kapoor Is Her Biggest Troller Shares Why She Married To Him
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट – फोटो : इंस्टाग्राम-@aliaabhatt और सोशल मीडिया

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट बॉलीवुड के पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का भी कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। हालांकि, आलिया ने खुलासा किया कि रणबीर उन्हें सबसे ज्यादा ट्रोल भी करते हैं। आलिया का कहना है कि रणबीर उन्हें सबसे ज्यादा चिढ़ाते हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने रणबीर के साथ अपने रिश्ते और पति-पत्नी के बीच की बॉन्डिंग को लेकर भी बात की।

रणबीर और मैं अच्छे दोस्त हैं
आलिया भट्ट काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के नए एपिसोड में पहुंचीं। आलिया अपने बेस्ट फ्रेंड और अभिनेता वरुण धवन के साथ इस शो पर पहुंचीं। शो के दौरान आलिया ने रणबीर और अपने रिश्ते को लेकर भी बात की। इसी दौरान आलिया ने बताया कि उनका सबसे बड़ा निजी ट्रोल उनके घर पर ही रहता है, जो उनके पति रणबीर कपूर हैं।

शो में आलिया ने रणबीर के साथ अपने रिश्ते को फिल्मी रोमांस से कहीं बढ़कर बताया। उन्होंने कहा कि रणबीर और मेरी दोस्ती स्वाभाविक है। यह एक अच्छे दोस्त का रिश्ता था। बेशक मैंने उनसे शादी एक वजह से की क्योंकि मुझे लगता है कि वह मेरे लिए और एक इंसान के तौर पर भी बहुत अच्छे हैं। लेकिन जिस व्यक्ति को ट्रोल करना मुझे सौ प्रतिशत पसंद है, वह वही हैं और जिस व्यक्ति को ट्रोल करना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है, वह मैं हूं।

आलिया ने बताया क्यों कि निजी समारोह में शादी
शादी को लेकर बात करते हुए आलिया ने कहा कि सम्मान शादी का सबसे अहम हिस्सा है। क्योंकि सम्मान के साथ ही बाकी सारी चीजें भी जुड़ी होती हैं। चाहे वह साथ हो या प्यार। मेरे लिए सम्मान शादी में सबसे जरूरी चीज है। इस दौरान आलिया ने एक भव्य समारोह की निजी शादी करने के अपने फैसले के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि हम ऐसे ही हैं। हम घर पर रहने वाले लोग हैं, सामाजिक रूप से बहुत अजीब हैं और हम ऐसा सोचते थे जैसे आज हमारी शादी का दिन हो और हम बस अपने जीवन के सबसे करीबी लोगों को अपने साथ रखना चाहते हैं।

On Kajol Twinkle Show Alia Bhatt Reveals Ranbir Kapoor Is Her Biggest Troller Shares Why She Married To Him
आलिया रणबीर – फोटो : इंस्टाग्राम @aliaabhatt

साल 2022 में हुई थी आलिया-रणबीर की शादी
आलिया-रणबीर ने कई साल तक डेटिंग करने के बाद अप्रैल 2022 में मुंबई में अपने घर पर एक निजी समारोह में शादी की थी। उसी साल नवंबर में कपल ने अपनी बेटी राहा को स्वागत किया था।

‘अल्फा’ में नजर आएंगी आलिया
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट आखिरी बार पिछले साल आई फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आई थीं। अब वो यशराज के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ बॉबी देओल और शरवरी वाघ प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। वहीं रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपनी आगामी फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चाओं में हैं। इसके अलावा आलिया और रणबीर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में भी नजर आएंगे। इसमें उनके साथ विक्की कौशल भी प्रमुख भूमिका में दिखेंगे।

Share it :

End