UP News: डोली उठने से दो महीने पहले उठी अर्थी, मातम में बदली शादी की खुशी; हादसे में मौसेरे भाई-बहन की मौत

mataka-ka-fail-fata
बलिया जिले में सड़क हादसे में एक बालक और एक युवती की मौत हो गई। दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। घटना से परिवार के लोगों का रो- रोकर बुरा हाल है। 

Painful story of ballia brother and sister death in road accident latest news in hindi
मृतकों की फाइल फोटो – फोटो : परिजन

बलिया जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग-31 पर बैरिया कस्बे की दलित बस्ती के पास डंपर की टक्कर से बाइक सवार रितिक यादव, निशा यादव की मौत हो गई। बुधवार को हुए इस हादसे के बाद दोनों परिवार में कोहराम मचा है। गुरुवार को दोनों घरों में चूल्हा नहीं जले। उधर निशा की दो महीने बाद ही शादी होनी थी, उसकी तैयारी चल रही थी। परिवार का हर सदस्य शादी को लेकर योजनाएं बना रहा था। इस बीच घटना होने से हर किसी के मुंह से निकल रहा कि भगवान ऐसा दिन किसी को ना दिखाए।

Painful story of ballia brother and sister death in road accident latest news in hindi
मौके पर लोगों को समझाते अधिकारी – फोटो : India Views
कैसे हुआ हादसा
बिहार के भोजपुर जिला के बड़ारहा थाना क्षेत्र के खवासपुर गांव निवासी रितिक यादव (13) फकरू टोला निवासी अपनी मौसेरी बहन निशा यादव (20) के साथ बाइक से दशहरा मेला देखने रेवती गए हुए थे। घर लौटते समय बैरिया दलित बस्ती के पास मांझी की तरफ से आ रही डंपर ने टक्कर मार दी।
विज्ञापन

Painful story of ballia brother and sister death in road accident latest news in hindi
रोते- बिलखते परिजन – फोटो : India Views
पहले भाई फिर बहन ने तोड़ा दम
हादसे के बाद रितिक की मौके पर ही मौत हो गई, पीछे बैठी निशा गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने सोनबरसा सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।

Painful story of ballia brother and sister death in road accident latest news in hindi
निशा यादव – फोटो : India Views
दो महीने बाद होने वाली थी निशा की शादी 
डंपर चालक मौके से भाग गया। मुआवजे व चालक को गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय लोगों ने एनएच-31 को जाम कर दिया। नाराज भीड़ ने डंपर पर पत्थरबाजी कर दी। दोनों के परिजन डंपर के सामने बैठ गए। रितिक के पिता ने बताया कि निशा की शादी दो महीने बाद होने वाली थी।

Painful story of ballia brother and sister death in road accident latest news in hindi
रोते – बिलखते परिजन व मृतकों की फाइल फोटो – फोटो : India Views

क्या बोले अधिकारी
डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर और युवती की मौत हो गई है। दोनों आपस में मौसेरे भाई-बहन थे। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डंपर के चालक की तलाश की जा रही है। 

Share it :

End