बलिया जिले में सड़क हादसे में एक बालक और एक युवती की मौत हो गई। दोनों परिवारों में कोहराम मचा है। घटना से परिवार के लोगों का रो- रोकर बुरा हाल है।

बलिया जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग मार्ग-31 पर बैरिया कस्बे की दलित बस्ती के पास डंपर की टक्कर से बाइक सवार रितिक यादव, निशा यादव की मौत हो गई। बुधवार को हुए इस हादसे के बाद दोनों परिवार में कोहराम मचा है। गुरुवार को दोनों घरों में चूल्हा नहीं जले। उधर निशा की दो महीने बाद ही शादी होनी थी, उसकी तैयारी चल रही थी। परिवार का हर सदस्य शादी को लेकर योजनाएं बना रहा था। इस बीच घटना होने से हर किसी के मुंह से निकल रहा कि भगवान ऐसा दिन किसी को ना दिखाए।

बिहार के भोजपुर जिला के बड़ारहा थाना क्षेत्र के खवासपुर गांव निवासी रितिक यादव (13) फकरू टोला निवासी अपनी मौसेरी बहन निशा यादव (20) के साथ बाइक से दशहरा मेला देखने रेवती गए हुए थे। घर लौटते समय बैरिया दलित बस्ती के पास मांझी की तरफ से आ रही डंपर ने टक्कर मार दी।

हादसे के बाद रितिक की मौके पर ही मौत हो गई, पीछे बैठी निशा गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों ने सोनबरसा सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।

डंपर चालक मौके से भाग गया। मुआवजे व चालक को गिरफ्तार करने के लिए स्थानीय लोगों ने एनएच-31 को जाम कर दिया। नाराज भीड़ ने डंपर पर पत्थरबाजी कर दी। दोनों के परिजन डंपर के सामने बैठ गए। रितिक के पिता ने बताया कि निशा की शादी दो महीने बाद होने वाली थी।

क्या बोले अधिकारी
डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर और युवती की मौत हो गई है। दोनों आपस में मौसेरे भाई-बहन थे। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डंपर के चालक की तलाश की जा रही है।