IND vs WI: केएल राहुल ने शतक लगाने के बाद अनोखे अंदाज में मनाया जश्न, क्या बेटी को दिया संदेश? देखें वीडियो

ind_20
राहुल ने घरेलू जमीन पर 3211 दिनों बाद टेस्ट लगाया। इससे पहले उन्होंने भारतीय जमीन पर टेस्ट में दिसंबर 2016 में शतक लगाया था। राहुल ने जैसे ही शतक पूरा किया उन्होंने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा।

KL Rahul flaunted a new celebratory gesture after getting to the milestone against West Indies during 1st test
केएल राहुल – फोटो : BCCI
भारतीय टीम के अनुभवी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शतक लगाया। राहुल के बल्ले से करीब नौ साल बाद घरेलू जमीन पर टेस्ट निकला है। राहुल ने जैसे ही शतक पूरा किया उन्होंने अनोखे अंदाज में जश्न मनाया जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। राहुल शतक लगाने के बाद हालांकि, ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और 197 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 100 रन बनाकर आउट हुए।

KL Rahul flaunted a new celebratory gesture after getting to the milestone against West Indies during 1st test
केएल राहुल – फोटो : BCCI
भारत ने हासिल की बढ़त
भारतीय टीम ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज की पहली पारी शुरुआती दिन 162 रन पर ढेर हो गई थी। भारत ने केएल राहुल के शतक और कप्तान शुभमन गिल के अर्धशतक की मदद से बढ़त हासिल कर ली है। इस दौरान केएल राहुल ने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा। भारतीय सरजमीं पर उनका दूसरा टेस्ट शतक रहा। उन्होंने 190 गेंदों पर शतक पूरा किया। लंच ब्रेक के बाद राहुल अपनी लय बरकरार नहीं रख सके और उन्हें वॉरिकन ने कैच आउट कराया।

KL Rahul flaunted a new celebratory gesture after getting to the milestone against West Indies during 1st test
केएल राहुल – फोटो : BCCI
3211 दिन बाद भारतीय जमीन पर राहुल ने जड़ा टेस्ट शतक
32 वर्षीय राहुल ने घरेलू जमीन पर 3211 दिनों बाद टेस्ट लगाया। इससे पहले उन्होंने भारतीय जमीन पर टेस्ट में दिसंबर 2016 में शतक लगाया था। भारत में टेस्ट शतक लगाने के अपना सूखा समाप्त करने के बाद राहुल ने हेल्मेट उतारा और ड्रेसिंग रूम की तरफ बल्ला लहराया। इसके बाद उन्होंने अपनी दो अंगुलियां मुंह के अंदर डाली। ऐसा लग रहा था कि राहुल अपनी बेटी इवाराह को कुछ संदेश दे रहे हैं। राहुल के शतक लगाने से मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी खुशी जताई और अन्य सहायक स्टाफ के साथ उनका हौसला बढ़ाया।

KL Rahul flaunted a new celebratory gesture after getting to the milestone against West Indies during 1st test
केएल राहुल – फोटो : BCCI
बड़ी बढ़त की ओर बढ़ रहा भारत
भारत ने दूसरे दिन दो विकेट पर 121 रन से पारी आगे बढ़ाई। गिल और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई जिसे रोस्टन चेज ने ग्रीव्स के हाथों कैच कराकर तोड़ा। भारतीय कप्तान 50 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने दूसरे दिन पहले सत्र में गिल के रूप में सिर्फ एक विकेट गंवाया। लंच ब्रेक से पहले राहुल ने अपना शतक पूरा किया, लेकिन इसके तुरंत बाद ही वह अपना विकेट गंवा बैठे।

Share it :

End