पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने ऐसा बयान दिया, जिसके बाद नए विवाद का जन्म हो गया।

‘लातों के भूत बातों से नहीं मानते हैं…’ यह कहावत पाकिस्तान पर पूरी तरह फिट बैठती है। एशिया कप में भारतीय टीम से मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। गुरुवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेले गए महिला वनडे विश्व कप के मुकाबले में पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने ऐसा बयान दिया, जिसके बाद नए विवाद का जन्म हो गया।
सना मीर ने दिया विवादित बयान
दरअसल, सोशल मीडिया पर इस मैच से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर को पाकिस्तान की नतालिया परवेज का जिक्र करते देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके को आजाद कश्मीर कहकर पुकारा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) खेल में राजनीति को लाने का सख्त विरोध करता है। इसके बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पीओके का जिक्र कर नए विवाद को हवा दे दी है। सोशल मीडिया फैंस काफी रोष जता रहे हैं और सना मीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दरअसल, सोशल मीडिया पर इस मैच से जुड़ा एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर को पाकिस्तान की नतालिया परवेज का जिक्र करते देखा जा सकता है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके को आजाद कश्मीर कहकर पुकारा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) खेल में राजनीति को लाने का सख्त विरोध करता है। इसके बावजूद पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पीओके का जिक्र कर नए विवाद को हवा दे दी है। सोशल मीडिया फैंस काफी रोष जता रहे हैं और सना मीर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान से नहीं ली ट्रॉफी
सना मीर का यह बयान उस वक्त आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध लगभग खत्म होने की कगार पर हैं। हाल ही में एशिया कप के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए और नो हैंडशेक नीति का पालन किया था। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 सितंबर (रविवार) को ग्रुप स्टेज मुकाबले में मिली जीत को पहलगाम में मारे गए भारतीय नागरिकों को समर्पित किया था। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को फाइनल में मात देकर एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।
सना मीर का यह बयान उस वक्त आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध लगभग खत्म होने की कगार पर हैं। हाल ही में एशिया कप के दौरान भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाए और नो हैंडशेक नीति का पालन किया था। वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 सितंबर (रविवार) को ग्रुप स्टेज मुकाबले में मिली जीत को पहलगाम में मारे गए भारतीय नागरिकों को समर्पित किया था। इसके अलावा भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को फाइनल में मात देकर एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।

महिला वनडे विश्व कप में भी लागू रहेगी नो हैंडशेक नीति
भारत और पाकिस्तान के बीच पांच अक्तूबर को महिला वनडे विश्व कप में भिड़ंत होगी। यह मैच दोपहर तीन बजे से कोलंबो में खेला जाएगा, जिसमें पुरुष टीम की तरह भारतीय महिला टीम भी पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाएगी। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘बीसीसीआई सरकार की नीति के अनुरूप है। न तो टॉस पर कोई हैंडशेक होगा, न ही मैच रेफरी के साथ कोई फोटो सेशन और न ही मैच के अंत में खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाना। पुरुष टीम की तरह ही महिला टीम भी यही नीति अपनाएगी।’
भारत और पाकिस्तान के बीच पांच अक्तूबर को महिला वनडे विश्व कप में भिड़ंत होगी। यह मैच दोपहर तीन बजे से कोलंबो में खेला जाएगा, जिसमें पुरुष टीम की तरह भारतीय महिला टीम भी पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाएगी। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया, ‘बीसीसीआई सरकार की नीति के अनुरूप है। न तो टॉस पर कोई हैंडशेक होगा, न ही मैच रेफरी के साथ कोई फोटो सेशन और न ही मैच के अंत में खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाना। पुरुष टीम की तरह ही महिला टीम भी यही नीति अपनाएगी।’