Rishi Sunak: माइक्रोसॉफ्ट और एंथ्रोपिक से जुड़े ब्रिटेन के पूर्व पीएम ऋषि सुनक, जानें क्या होगा उनका रोल

Rishi Sunak
पूर्व ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने टेक कंपनी Microsoft और AI स्टार्टअप Anthropic के साथ बतौर पेड एडवाइजर नई भूमिका संभाली है। हालांकि, एक स्वतंत्र निगरानी समिति ने उन्हें दो साल तक किसी सरकारी अनुबंध या मंत्री से लॉबिंग करने से मना किया है।

former british pm rishi sunak joins microsoft and anthropic as paid adviser
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक – फोटो : एएनआई (फाइल)
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अब टेक्नोलॉजी की दुनिया में कदम रख दिया है। उन्होंने टेक दिग्गज Microsoft और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी Anthropic के साथ बतौर पेड एडवाइजर काम शुरू किया है। हालांकि, ब्रिटेन की स्वतंत्र संस्था एडवाजरी कमिटी ऑन बिजनेस अपॉइंटमेंट्स (Acoba) ने इस पर कुछ शर्तें लगाई हैं। समिति ने सुनक को दो साल तक सरकारी ठेकों या नीतिगत मामलों में कंपनियों के पक्ष में लॉबिंग न करने की सख्त हिदायत दी है।

“दोनों कंपनियों से जुड़ना गर्व की बात”
सुनक ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि उन्हें दुनिया की अग्रणी टेक कंपनियों के साथ काम करने पर गर्व है। उन्होंने यह भी बताया कि इन दोनों पदों से मिलने वाली पूरी कमाई वह अपनी और उनकी पत्नी द्वारा स्थापित चैरिटी “द रिचमंड प्रोजेक्ट” को दान करेंगे। यह संस्था ब्रिटेन में बच्चों की गणितीय क्षमता को सुधारने पर केंद्रित है।

समिति ने जताई ‘प्रभाव’ की चिंता
Acoba की रिपोर्ट के मुताबिक, Microsoft में सुनक की भूमिका “भू-राजनीतिक प्रवृत्तियों पर उच्च स्तरीय रणनीतिक दृष्टिकोण” प्रदान करने की होगी। वहीं Anthropic में वह एक “आंतरिक थिंक टैंक” की तरह सलाह देंगे। हालांकि, समिति ने चेताया कि दोनों कंपनियों की ब्रिटिश सरकारी नीतियों में गहरी दिलचस्पी है, जिससे सुनक की नियुक्ति को “अनुचित सरकारी प्रभाव” के रूप में देखा जा सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया कि भले ही सुनक के पास सरकारी गोपनीय जानकारी अब सीमित उपयोग की रह गई हो, लेकिन नियमों के तहत वह अगले दो वर्षों तक न तो किसी सरकारी अनुबंध पर सलाह देंगे और न ही किसी मंत्री या अधिकारी से कंपनियों के पक्ष में लॉबिंग करेंगे।

Share it :

End