बिहार में INDIA ब्लॉक को झटका: JMM महागठबंधन से अलग, 6 सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव

1

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने बड़ा राजनीतिक कदम उठाया है। पार्टी ने घोषणा की है कि वह अब महागठबंधन (INDIA ब्लॉक) का हिस्सा नहीं रहेगी और राज्य की 6 विधानसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी।

JMM के नेताओं ने कहा कि उन्हें गठबंधन में उचित सम्मान और सीटें नहीं मिल रहीं थीं, इसलिए पार्टी ने स्वतंत्र रूप से चुनाव मैदान में उतरने का फैसला किया है। इस कदम को बिहार में विपक्षी एकता के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, JMM बिहार में सीमावर्ती जिलों — कटिहार, पूर्णिया, जमुई, बांका, और किशनगंज जैसी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है, जहां झारखंड से लगती सीमाओं के कारण पार्टी का जनाधार मौजूद है।

JMM के इस निर्णय के बाद RJD और कांग्रेस के बीच भी सीट बंटवारे को लेकर तनाव बढ़ने की आशंका है। विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम INDIA गठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़े करता है और चुनावी समीकरणों को प्रभावित कर सकता है।

पार्टी ने कहा है कि वह बिहार में संगठन विस्तार के साथ-साथ जनआंदोलन आधारित राजनीति को मजबूत करना चाहती है। झारखंड में सत्ता में साझेदार होने के बाद अब JMM बिहार में अपनी स्वतंत्र पहचान बनाना चाहती है।

Share it :

End