खेसारी लाल यादव के ‘एक बीवी’ बयान पर भड़के पवन सिंह, बोले — “इन लोगों ने 500 जिंदगी बर्बाद की हैं”

3

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच भोजपुरिया सिनेमा जगत में भी सियासी घमासान मचा हुआ है। भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के हालिया बयान ने अभिनेता और सिंगर पवन सिंह को भड़काने का काम किया है। खेसारी ने एक चुनावी रैली के दौरान पवन सिंह पर परोक्ष रूप से टिप्पणी करते हुए कहा था – “मैं एक बीवी वाला आदमी हूं।” इस बयान के बाद पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर तीखा जवाब देते हुए कहा कि “वो खुद 500 लोगों की जिंदगी खराब कर चुके हैं।”

क्या कहा खेसारी लाल यादव ने?

दरअसल, बिहार चुनाव के दौरान खेसारी लाल यादव जनता को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा –

“मैं एक बीवी वाला आदमी हूं, किसी का दिल नहीं दुखाया।”

इस बयान को लोगों ने पवन सिंह पर निशाना समझा, क्योंकि पवन की निजी जिंदगी और शादियों को लेकर पहले भी कई विवाद उठ चुके हैं।

पवन सिंह का पलटवार

खेसारी के बयान पर पवन सिंह ने अब मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने कहा,

“जो खुद 500 लोगों की जिंदगी बर्बाद कर चुका है, वो दूसरों पर उंगली उठा रहा है। पहले खुद का चेहरा आईने में देख ले।”

पवन सिंह ने आगे कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ लोग फेम पाने के लिए सस्ती पब्लिसिटी करते हैं, लेकिन वो किसी के झांसे में नहीं आने वाले।

फैंस में बंटा सोशल मीडिया

इस बयानबाजी के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री के दो बड़े सितारों के बीच तनातनी ने फैंस को भी दो खेमों में बांट दिया है। कुछ लोग पवन सिंह का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कई यूजर्स खेसारी लाल यादव के पक्ष में कमेंट कर रहे हैं।

राजनीति और सिनेमा का संगम

बिहार चुनाव के इस दौर में दोनों स्टार अलग-अलग पार्टियों के लिए प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में दोनों के बीच यह जुबानी जंग राजनीतिक माहौल को और गर्म कर रही है।

Share it :

End