Delhi Blast: जिस कार से हुआ धमाका, वह कई बार बिकी… पुलवामा से भी जुड़े तार; i20 को लेकर चौंकाने वाला खुलासा

धमाके से दहली दिल्ली
देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले के नजदीक चलती कार में लाल बत्ती पर धमाका हुआ। जिस कार में यह धमाका हुआ, उसे लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कार के तार पुलवामा से जुड़े हैं।
delhi red fort blast live updates today explosion in car lal qila delhi news hindi
धमाके से दहली दिल्ली : India Views

देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम भीषण धमाके से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास भीड़ भरे इलाके में कार में हुए जोरदार धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए। धमाके से कई गाड़ियों में आग लग गई।

प्रारंभिक जांच में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। धमाका इतना शक्तिशाली था कि चपेट में आए लोगों के शरीर के हिस्से काफी दूर तक जाकर गिरे। आस-पास खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। धमाके की आवाज ढाई किलोमीटर दूर आईटीओ चौराहे तक सुनी गई। इस बीच, अमेरिका ने धमाके की जांच में मदद की पेशकश की है।

Delhi Blast big reveal car that caused blast has been sold several times with links to Pulwama
धमाके से दहली दिल्ली, मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस – फोटो : india views
गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर आई-20 गाड़ी में धमाका हुआ। पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया, धमाका धीमी गति से चल रही कार में शाम करीब 6:52 बजे हुआ। शुरुआती जांच के अनुसार, कार में तीन लोग सवार भी थे। 

Delhi Blast big reveal car that caused blast has been sold several times with links to Pulwama
धमाके से दहली दिल्ली – फोटो : India views
पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। एनएसजी, एनआईए, एफएसएल, दिल्ली पुलिस, खुफिया ब्यूरो की टीमें जांच में जुटी हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। दमकल की दस गाड़ियों ने शाम 7:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया, आग में छह कारें, दो ई-रिक्शा व एक ऑटोरिक्शा जलकर राख हो गए। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Delhi Blast big reveal car that caused blast has been sold several times with links to Pulwama
धमाके से दहली दिल्ली, मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस – फोटो : India Views
वीडियो में दिखी विस्फोट की भयावहता
चांदनी चौक ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से साझा वीडियो में विस्फोट की भयावहता दिखाई दे रही है। इसमें एक शव वाहन पर पड़ा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, कई शवों के अंग बिखरे हुए थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय भार्गव ने बताया कि 800 मीटर दूर उनकी पूरी इमारत हिल गई थी।

Delhi Blast big reveal car that caused blast has been sold several times with links to Pulwama
धमाके से दहली दिल्ली, मौके पर जांच के लिए पहुंची पुलिस – फोटो : India Views
दिल्ली, यूपी, हरियाणा, मुंबई सहित देशभर में हाई अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मुंबई और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। देशभर में रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, हवाई अड्डों और धार्मिक स्थानों की सघन निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। अयोध्या में राममंदिर और नागपुर स्थित संघ मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 

Delhi Blast big reveal car that caused blast has been sold several times with links to Pulwama
धमाके से दहली दिल्ली, घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते हुए – फोटो : India Views
जिस कार से हुआ धमाका, वह कई बार बिकी… पुलवामा से भी जुड़े तार
जिस कार एचआर-26-सीई 7674 से धमाका हुआ, उसका रजिस्ट्रेशन गुरुग्राम, हरियाणा निवासी सलमान के नाम है। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि कार ओखला निवासी देवेंद्र को बेच दी थी। देवेंद्र ने उसे अंबाला में किसी तीसरे को बेच दिया। वहां से कार पुलवामा निवासी तारिक को बेच दी गई थी। पुलवामा में 2019 में आतंकियों ने इसी तरह एक वाहन में विस्फोटक भरकर धमाका किया था, जिसमें 40 जवान बलिदान हुए थे। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि कार तीन घंटे पार्किंग में खड़ी रही थी।

Delhi Blast big reveal car that caused blast has been sold several times with links to Pulwama
धमाके से दहली दिल्ली, घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाते हुए – फोटो : India Views
सुनियोजित और अत्याधुनिक विस्फोट
विस्फोट की तीव्रता को देखते हुए इसके तार आतंकी साजिश से जुड़े होने की आशंका है। फरीदाबाद में बड़ी तादाद में बरामद विस्फोटक के एंगल से भी जांच की जा रही है। पुलिस जांच कर रही है कि कहीं धमाके में अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल तो नहीं किया गया। फॉरेंसिक टीमों ने मौके से धातु के टुकड़े, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट के अवशेष और जलने के निशान इकट्ठे किए हैं।

Delhi Blast big reveal car that caused blast has been sold several times with links to Pulwama
धमाके से दहली दिल्ली – फोटो : India Views
शुरुआती विश्लेषण के मुताबिक, धमाके में इस्तेमाल डिवाइस साधारण नहीं था। इसमें किसी उच्च प्रदर्शन वाले विस्फोटक मिश्रण और सटीक ट्रिगर सिस्टम के उपयोग की आशंका है।

Delhi Blast big reveal car that caused blast has been sold several times with links to Pulwama
धमाके से दहली दिल्ली, वाहनों के बिखरे पड़े पुर्जे – फोटो : India Views
एक जानकार ने बताया, धमाका बेहद साजिशाना तरीके से अंजाम दिया गया। अगर जांच में यह साबित हुआ कि रिमोट ट्रिगर, ड्रोन या सेंसर आधारित प्रणाली का इस्तेमाल हुआ है, तो यह आतंकी तकनीक के नए चरण की ओर इशारा होगा।

Delhi Blast big reveal car that caused blast has been sold several times with links to Pulwama
धमाके से दहली दिल्ली, क्षतिग्रस्त वाहन – फोटो : India Views
हालांकि, एक पुलिस अधिकारी का दावा है कि किसी भी घायल या हताहत के शरीर में धातु के छरें नहीं मिले हैं। न ही शरीर में कोई चीज घुसी है। बम धमाके में आम तौर पर ऐसा नहीं होता है।

Delhi Blast big reveal car that caused blast has been sold several times with links to Pulwama
धमाके से दहली दिल्ली, मौके पर जाते गृहमंत्री अमित शाह – फोटो : India Views
गहनता से जांच… तह तक जाएंगे : शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। शाह ने कहा, शीर्ष एजेंसियां पूरी गहनता से जांच कर रही हैं और तह तक जाएंगी। गृह मंत्री शाह ने कहा, सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। किसी भी पहलू को खारिज नहीं किया गया है। जब उनसे पूछा गया, क्या यह आतंकी हमला है, तो उन्होंने कहा-फॉरेंसिक विशेषज्ञों और एनएसजी ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। जब तक इन नमूनों की जांच नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी कहना मुश्किल है। जब तक एजेंसियां सारे सुबूतों का विश्लेषण नहीं कर लेतीं, हम किसी एंगल को खारिज नहीं कर रहे।

Delhi Blast big reveal car that caused blast has been sold several times with links to Pulwama
धमाके से दहली दिल्ली, मौके पर पुलिस – फोटो : India Views
शाह इससे पहले, एलएनजेपी अस्पताल भी गए और घायलों का हाल-चाल लिया। उन्होंने अस्पताल में ही पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की। उन्होंने कहा, अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Delhi Blast big reveal car that caused blast has been sold several times with links to Pulwama
धमाके से दहली दिल्ली, घायलों को अस्पताल लेकर जाती एंबुलेंस – फोटो : India Views
गृह मंत्री शाह ने बताया, दिल्ली पुलिस, एनआईए, एनएसजी और एफएसएल की टीमों ने जांच शुरू कर दी है और धमाके के सभी तथ्यों का जल्द ही खुलासा होगा। घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।

Delhi Blast big reveal car that caused blast has been sold several times with links to Pulwama
धमाके से दहली दिल्ली, क्षतिग्रस्त वाहन – फोटो : India Views
पीएम मोदी ने शाह से ली जानकारी, जताई संवेदना
पीएम नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री शाह से हालात की जानकारी ली। उन्होंने धमाके में मौतों पर दुख जाहिर करते हुए कहा कि अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। पीएम ने कहा, पीड़ितों को प्रशासन सहायता मुहैया कराई जा रही है। गृहमंत्री एवं अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की।

Delhi Blast big reveal car that caused blast has been sold several times with links to Pulwama
धमाके से दहली दिल्ली, क्षतिग्रस्त वाहन – फोटो : India Views
विस्फोट बेहद हृदयविदारक : राहुल
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, विस्फोट बेहद हृदयविदारक और चिंताजनक है। निर्दोष लोगों की मौत की खबर बेहद दुखद है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि सरकार को त्वरित और गहन जांच सुनिश्चित करनी चाहिए, ताकि इस चूक के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जा सके।

Share it :

End