
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सिख पगड़ी पहनकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस दौरान केंद्र व राज्य सरकारों पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि यदि मत-चोरी जैसी घटनाएं जारी रहीं, तो भारत में भी हालात नेपाल जैसे हो सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान सिख समाज के प्रतिनिधियों ने अखिलेश यादव को पगड़ी पहनाई। मंच से बोलते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की विदेश नीति पर सवाल खड़े किए और कहा कि पड़ोसी देशों के साथ संबंध सुधारना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, लेकिन मौजूदा नीतियां असफल साबित हो रही हैं।
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की अपील की। साथ ही उन्होंने यूपी की कानून-व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं और सरकार की कार्यशैली को लेकर भी जमकर आलोचना की।
उनका यह बयान विपक्षी राजनीति को और धार देता दिख रहा है, जबकि उन्होंने मत-चोरी को लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया।