बस्ती में नेशनल हाईवे पर 15 अगस्त से सालाना पास योजना शुरू हो रही है। एनएचएआई के अनुसार 3000 रुपये में फास्टटैग आधारित पास मिलेगा जिससे देश भर के नेशनल हाईवे पर यात्रा आसान हो जाएगी। यह पास एक साल या 200 यात्राओं तक वैध होगा जिससे टोल टैक्स भरने की परेशानी कम होगी और समय की बचत होगी। एक्सप्रेसवे पर यह योजना अभी लागू नहीं है।

High Lights
- 15 अगस्त से सालाना पास योजना शुरू |
- 3000 रुपये में मिलेगा फास्टटैग पास |
- नेशनल हाईवे पर आसान यात्रा संभव |
जागरण संवाददाता, बस्ती। नेशनल हाईवे अथारिटी आफ इंडिया( एनएचएआई) की सभी सड़कों पर अब स्वतंत्रता दिवस से वार्षिक पास योजना लागू कर दी जाएगी। इससे हर 20-30 किलोमीटर पर टोल टैक्स भरने से परेशान लोगों के लिए राहत मिलने लगेगी।
भारत सरकार ने फास्टटैग आधारित सालाना पास योजना लांच कर दिया है। यह 15 अगस्त से पूरे देश में लागू हो जाएगी। इसके तहत तीन हजार रुपये के सालाना नेशनल टोल फ्रीडम पास के जरिए देश के किसी भी नेशनल हाईवे पर यात्रा कर सकेंगे। जबकि एक्सप्रेस वे पर अभी यह योजना नहीं लागू हुई है।
निजी वाहन जैसे कार, जीप और वैन आदि के लिए राहत भरी खबर है। अब इसके लिए तीन हजार रुपए का वार्षिक पास जारी होगा। यह जारी होने की तारीख से एक साल या 200 यात्राओं तक, जो भी पहले हो, के लिए वैध रहेगा। इससे देशभर के राष्ट्रीय राजमार्गों पर निर्वाध यात्रा संभव होगी। पास जारी करने और इसके नवीनीकरण के लिए राजमार्ग यात्रा ऐप और एनएचएआई की वेबसाइट्स पर लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। अब एक ही आसान लेन-देन के जरिए टोल भुगतान बहुत ही सहज हो जाएगा।
अयोध्या-गोरखपुर फोरलेन पर बस्ती स्थित मड़वानगर टोल प्लाजा के सहायक प्रबंधक हरिकेश मिश्रा ने बताया कि पास से रोजाना आफिस या बिजनेस ट्रैवल करने वालों को बड़ा लाभ मिलेगा। जबकि लांग ड्राइव करने वालों के लिए यह बोनस का काम करेगा।
इस योजना से जहां पैसे और समय की बचत होगी, वहीं 200 टोल नाकों को पार करने पर सिर्फ 15 रुपये प्रति टोल ही कटेगा। ट्रैफिक में घंटों खड़े रहने या बार-बार वायलेट रीचार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बताया कि नेशनल हाईवे पर सभी टोल प्लाजा पर यह सुविधा दी जाएगी।
इस तरह बनेगा पास
मड़वानगर टोल प्लाजा के सहायक प्रबंधक विनय मिश्रा के अनुसार यह पास राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप व एनएचएआई वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। वाहन व संबंधित फास्टटैग की पात्रता जांच करने के बाद पास को सक्रिय किया जाएगा। सफल सत्यापन के बाद तीन हजार रुपये का भुगतान राजमार्ग यात्रा ऐप या एनएचएआई वेबसाइट पर करना होगा।
भुगतान होते ही पास चालू हो जाएगा। बताया कि वर्तमान फास्टटैग भी इस योजना के लिए पात्र है। इसे सही तरीके से वाहन की विंडशील्ड पर चिपकाना होगा ताकि वाहन के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सारी सूचनाएं यह फास्टटैग आसानी से रीड कर सके।