
मुंबई में आयोजित फिल्म ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर में कॉमेडियन समय रैना अपनी टी-शर्ट की वजह से चर्चा में आ गए। उन्होंने इस दौरान “Say No To Cruise” लिखी टी-शर्ट पहन रखी थी, जिसे देखकर कई लोगों ने इसे आर्यन खान के पुराने ड्रग्स केस से जोड़ दिया।
कार्यक्रम में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी मौजूद थे। फैंस का मानना है कि यह संदेश अप्रत्यक्ष रूप से आर्यन पर तंज था और इससे एक बार फिर 2021 का विवादित मामला याद दिला दिया गया, जबकि उस केस में आर्यन को कोर्ट से क्लीन चिट मिल चुकी है।
सोशल मीडिया पर शाहरुख के समर्थकों ने समय रैना की आलोचना करते हुए कहा कि इस मौके पर उन्हें ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए था। वहीं, कुछ यूजर्स का तर्क है कि रैना का इरादा केवल ड्रग्स के खिलाफ जागरूकता फैलाने का था, इसमें किसी को व्यक्तिगत तौर पर निशाना नहीं बनाया गया।
इस घटना के बाद आर्यन खान के प्रोजेक्ट लॉन्च से ज्यादा चर्चा समय रैना की टी-शर्ट ने बटोर ली है।