Asia Cup: शुभमन गिल की एक साल बाद T20 टीम में वापसी, यशस्वी-श्रेयस की फिर हुई अनदेखी, अक्षर से छिनी उप-कप्तानी

7e5f1d07-43e3-49cd-88f3-8b6fdecb3485

भारतीय टीम में चार विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं, जबकि चार ऑलराउंडर्स हैं। जितेश और सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जबकि तीन विशेषज्ञ पेसर और दो विशेषज्ञ स्पिनर्स हैं।

                                                भारतीय टीम – फोटो : ANI
एशिया कप टी20 के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह टीम इस टूर्नामेंट में उतरेगी। वहीं, शुभमन गिल भी यह टूर्नामेंट खेलते दिखेंगे। उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। इससे पहले भारतीय टीम की पिछली तीन टी20 सीरीज में शुभमन नहीं थे। वहीं, आईपीएल में पिछले दो बार के फाइनलिस्ट कप्तान श्रेयस अय्यर की अनदेखी हुई है। यशस्वी जायसवाल का भी चयन नहीं हुआ है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल थे। गिल की वापसी पर उनसे उपकप्तानी छीन ली गई है और गिल को सौंप दी गई है।

शुभमन की एक साल बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई है। भारत के लिए पिछला टी20 मुकाबला उन्होंने जुलाई 2024 में खेला था। वहीं, जसप्रीत बुमराह पर भी सस्पेंस खत्म हो चुका है। वह भी एशिया कप में खेलते दिखेंगे। इसके अलावा टीम में वही खिलाड़ी हैं जो पहले टीम का हिस्सा रहे हैं। रिंकू सिंह जगह बचाने में कामयाब रहे हैं, लेकिन अगरकर ने कहा कि वह बैकअप बल्लेबाज होंगे। यानी उनकी जगह प्लेइंग-11 में नहीं बन रही है।
भारतीय टीम में चार विशेषज्ञ बल्लेबाज हैं, जबकि चार ऑलराउंडर्स हैं। जितेश और सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जबकि तीन विशेषज्ञ पेसर और दो विशेषज्ञ स्पिनर्स हैं। ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, प्रसिद्ध कृष्णा, रियान पराग और वॉशिंगटन सुंदर रिजर्व खिलाड़ी बनाए गए हैं। किसी के चोटिल होने पर इनमें से किसी एक को जगह मिलेगी। भारतीय टीम टी20 में डिफेंडिंग चैंपियन है। अगले साल टी20 विश्व कप खेला जाना है और टीम इंडिया को उससे पहले कम से कम 20 मैच खेलने है। मिशन टी20 विश्व कप बचाने की शुरुआत इसी एशिया कप से हो जाएगी।

भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

Share it :

End