बीएचयू में सत्र 2022-23 में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में पंजीकरण की तिथि घोषित कर दी गई है। अभ्यर्थी 25 अक्तूबर तक पंजीकरण करा सकेंगे। उन्हें 26 अक्तूबर तक प्रेफरेंस एंट्री का भी मौका मिलेगा।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से प्रवेश परीक्षा कराने के बाद परिणाम निकल गया है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा दी है, वह अपनी रुचि के पाठ्यक्रम के लिए पीईटी बुलेटिन 2022 में दी गई जानकारी प्राप्त सकते हैं। प्रवेश की प्रक्रिया अभ्यर्थियों के पंजीकरण के आधार पर ही आगे बढ़ेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से अभ्यर्थियों को तय समय में पंजीकरण करने और पोर्टल देखते रहने की अपील भी दी गई है।