नेपाल: सुशीला कार्की सरकार का बड़ा ऐलान, प्रदर्शन में जान गंवाने वाले Gen-Z को मिलेगा शहीद का दर्जा, 17 सितंबर को राष्ट्रीय शोक

68c81cc6e0838-nepal-cabinet-decision-martyrs-tribute-150345467-16x9

नेपाल की सुशीला कार्की सरकार ने सोमवार को कैबिनेट बैठक में एक अहम निर्णय लिया। हाल ही में हुए प्रदर्शनों में मारे गए युवाओं को सरकार ने शहीद का दर्जा देने की घोषणा की है। इसके साथ ही 17 सितंबर को पूरे देश में राष्ट्रीय शोक मनाने का भी फैसला किया गया है।

बीते दिनों सोशल मीडिया बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ काठमांडू समेत कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हुए थे। इन प्रदर्शनों के दौरान कई युवाओं की मौत हो गई थी, जिसके बाद विपक्षी दलों और नागरिक संगठनों ने लगातार सरकार से मांग की थी कि मृतकों को शहीद का दर्जा दिया जाए।

सरकार के इस फैसले के बाद पीड़ित परिवारों को विशेष सरकारी सहायता और सम्मान मिलेगा। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम सुशीला सरकार की युवाओं के बीच छवि सुधारने और तनावपूर्ण हालात को संभालने की कोशिश है। साथ ही, आने वाले दिनों की राजनीतिक दिशा पर भी इसका गहरा असर पड़ सकता है।

 

Share it :

End