Bigg Boss 19: घर में आते ही मालती चाहर ने तान्या मित्तल को किया एक्सपोज, एक के बाद एक दागे कई सवाल

Bigg Boss
Malti Chahar Exposed Tanya Mittal: 'बिग बॉस 19' की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर ने घर में आते ही तान्या मित्तल को बाहर की जानकारी देना शुरू कर दी है। उन्होंने तान्या को लेकर बाहर क्या सोचा और समझा जा रहा है, ये भी बता दिया है। 

bigg boss 19 malti chahar exposes tanya mittal on national tv struggle
                                         बिग बॉस 19 – फोटो : एक्स
‘बिग बॉस 19’ को लेकर अब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बन रही हैं। वजह है वाइल्डकार्ड एंट्री के तौर पर आईं क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर, जिन्होंने घर के अंदर आते ही मॉडल और कंटेंट क्रिएटर तान्या मित्तल की पोल खोल दी। मालती ने न सिर्फ उनके स्ट्रगल वाले दावों पर सवाल उठाया, बल्कि उनके लाइफस्टाइल और पुराने वीडियोज का भी जिक्र कर डाला। नतीजा ये हुआ कि तान्या के चेहरे का रंग उड़ गया और नीलम गिरी तक हैरान रह गईं।

मालती ने तान्या को बताई सच्चाई
शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि तान्या मित्तल मालती से बाहर के बारे में पूछती हैं। उन्होंने मालती से पूछा- ‘मैं बाहर जैसी लगती हूं, वैसी यहां लग रही हूं न?’ इस पर मालती ने बिना झिझक कहा- ‘तुम तो हमेशा साड़ी में दिखती हो, लेकिन बाहर के सारे वीडियोज में तुम्हारा अंदाज कुछ और ही है।’

मालती की बात सुनकर तान्या थोड़ी असहज हुईं और बोलीं- ‘मतलब मेरी हर चीज पर रिसर्च चल रहा है?’ जिस पर मालती ने तंज कसा – ‘अगर जो बातें तुमने बताई हैं, वो सच नहीं हैं, तो जाहिर है कि बाहर लोग उन्हें पकड़ लेंगे।’

साड़ी और मिनी स्कर्ट’ का तूल पकड़ता विवाद
तान्या ने खुद को डिफेंड करते हुए कहा कि वो तो नॉर्मल लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं, लेकिन मालती ने सीधा पलटवार किया- ‘हम भी करते हैं, लेकिन सबको दिखाते नहीं। तुम कहती हो कि तुम साड़ी में रहती हो, लेकिन बाहर लोग तुम्हारे मिनी स्कर्ट वाले वीडियोज देख रहे हैं। तुम्हारे बिजनेस के बारे में भी किसी को नहीं पता, क्योंकि तुम खुद कभी बताती नहीं कि क्या किया है। अगर घर से बाहर नहीं निकली, तो फिर स्ट्रगल कैसे किया?’

मालती के इन सवालों ने तान्या को चुप करा दिया। उनकी दोस्त नीलम गिरी ने जब बीच-बचाव की कोशिश की, तो मालती ने एक और वार किया- ‘तुम कहती हो कि तुम्हें भाई ने सपोर्ट किया, तो फिर इसमें स्ट्रगल कहां हुआ?’ इस पर तान्या बस यही कह पाईं-  ‘अब मैं चुप हो जाऊंगी।’ जिस पर मालती ने इरिटेट होकर कहा – ‘तुम चुप होती कहां हो।’

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
मालती चाहर और तान्या मित्तल का ये वीडिय़ो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दर्शक दो गुटों में बंट गए हैं- कुछ लोग मालती की बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि तान्या को नेशनल टीवी पर यूं एक्सपोज करना ठीक नहीं था। लेकिन जो भी हो, इस भिड़ंत ने ‘बिग बॉस 19’ के घर का माहौल गरमा दिया है।

Share it :

End