Malti Chahar Exposed Tanya Mittal: 'बिग बॉस 19' की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर ने घर में आते ही तान्या मित्तल को बाहर की जानकारी देना शुरू कर दी है। उन्होंने तान्या को लेकर बाहर क्या सोचा और समझा जा रहा है, ये भी बता दिया है।

शो के लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि तान्या मित्तल मालती से बाहर के बारे में पूछती हैं। उन्होंने मालती से पूछा- ‘मैं बाहर जैसी लगती हूं, वैसी यहां लग रही हूं न?’ इस पर मालती ने बिना झिझक कहा- ‘तुम तो हमेशा साड़ी में दिखती हो, लेकिन बाहर के सारे वीडियोज में तुम्हारा अंदाज कुछ और ही है।’
मालती की बात सुनकर तान्या थोड़ी असहज हुईं और बोलीं- ‘मतलब मेरी हर चीज पर रिसर्च चल रहा है?’ जिस पर मालती ने तंज कसा – ‘अगर जो बातें तुमने बताई हैं, वो सच नहीं हैं, तो जाहिर है कि बाहर लोग उन्हें पकड़ लेंगे।’
‘साड़ी और मिनी स्कर्ट’ का तूल पकड़ता विवाद
तान्या ने खुद को डिफेंड करते हुए कहा कि वो तो नॉर्मल लाइफस्टाइल फॉलो करती हैं, लेकिन मालती ने सीधा पलटवार किया- ‘हम भी करते हैं, लेकिन सबको दिखाते नहीं। तुम कहती हो कि तुम साड़ी में रहती हो, लेकिन बाहर लोग तुम्हारे मिनी स्कर्ट वाले वीडियोज देख रहे हैं। तुम्हारे बिजनेस के बारे में भी किसी को नहीं पता, क्योंकि तुम खुद कभी बताती नहीं कि क्या किया है। अगर घर से बाहर नहीं निकली, तो फिर स्ट्रगल कैसे किया?’
मालती के इन सवालों ने तान्या को चुप करा दिया। उनकी दोस्त नीलम गिरी ने जब बीच-बचाव की कोशिश की, तो मालती ने एक और वार किया- ‘तुम कहती हो कि तुम्हें भाई ने सपोर्ट किया, तो फिर इसमें स्ट्रगल कहां हुआ?’ इस पर तान्या बस यही कह पाईं- ‘अब मैं चुप हो जाऊंगी।’ जिस पर मालती ने इरिटेट होकर कहा – ‘तुम चुप होती कहां हो।’
सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
मालती चाहर और तान्या मित्तल का ये वीडिय़ो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दर्शक दो गुटों में बंट गए हैं- कुछ लोग मालती की बेबाकी की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि तान्या को नेशनल टीवी पर यूं एक्सपोज करना ठीक नहीं था। लेकिन जो भी हो, इस भिड़ंत ने ‘बिग बॉस 19’ के घर का माहौल गरमा दिया है।