Bihar News: राहुल और प्रियंका गांधी आज दरभंगा से भर रहे हुंकार, मुजफ्फरपुर की ओर बढ़ रही यात्रा; उमड़ा जनसूमह

bihar-news-vata-athhakara-yatara-ka-tharana-rahal-gathha-janasamaha

Bihar Vote Adhikar Rally: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ लगातार सुर्खियों में है। यात्रा के 10वें दिन इसे खास बनाने के लिए राहुल गांधी के साथ उनकी बहन व केरल के वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी भी जुड़ गई हैं।

Vote Rights Yatra Move darbhanga to muzaffarpur rahul and priyanka gandhi talk with local peoples
Bihar News : वोट अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी जनसूमह के बीच। – फोटो : India Views
विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ लगातार सुर्खियों में है। यात्रा के दसवें दिन इसे खास बनाने के लिए राहुल गांधी के साथ उनकी बहन और पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। दरभंगा पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं का जोरदार स्वागत किया। जगह-जगह पटाखे फोड़े गए और दीपावली जैसा माहौल बना दिया गया।भालपट्टी थाना क्षेत्र के नरपतनगर में कांग्रेस नेता शंकर कुमार झा के नेतृत्व में भव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया, जिसके जरिए यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान राहुल गांधी के साथ प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव, सांसद पप्पू यादव, वाम नेता दीपंकर भट्टाचार्य और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन भी मौजूद रहे।
फखरूद्दीन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में रुके थे दिग्गज
राहुल गांधी की यात्रा का रात्रि विश्राम जीवछ घाट स्थित फखरूद्दीन टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में होगा। बुधवार की सुबह यात्रा दरभंगा में पदयात्रा करते हुए मुजफ्फरपुर की ओर बढ़ेगी। कांग्रेस नेता शंकर कुमार झा ने कहा, ‘राहुल गांधी के स्वागत के लिए गंगा आरती की विशेष व्यवस्था की गई थी। यह यात्रा लोगों के वोट की सुरक्षा के लिए निकाली गई है। प्रियंका गांधी के शामिल होने से इसका असर और बढ़ेगा। आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका सीधा फायदा महागठबंधन को मिलेगा।’ यात्रा में शामिल होने के लिए जनसूमह उमड़ रहा है।

Share it :

End