लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि उनकी महत्वाकांक्षा एनडीए गठबंधन से ऊपर नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपनी अटूट निष्ठा व्यक्त की और कहा कि वे हमेशा एनडीए के साथ हैं। चिराग ने बिहार के विकास के लिए एनडीए की प्रतिबद्धता को दोहराया और बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन की जीत का विश्वास जताया।

HighLights
- चिराग- मेरी महत्वाकांक्षा गठबंधन से ऊपर नहीं
- पीएम मोदी के प्रति पूर्ण समर्पण
- एनडीए बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध
राज्य ब्यूरो, पटना। लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने रविवार को अपने बयान में कहा कि महत्वाकांक्षी होना कहीं से गलत नहीं है, लेकिन मेरी महत्वाकांक्षा मेरे गठबंधन से ऊपर नहीं है। मैं एनडीए था और रहूंगा।
चिराग ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए समर्पित हूं और जब तक प्रधानमंत्री हैं। मैं आंख मुंद कर उनके साथ हूं। चिराग ने आगे कहा कि एनडीए के साथ मिलकर हमलोग बिहार के विकास के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए पूरी मजबूती के साथ लड़ेगा।
उन्होंने कहा कि माता-पिता के अलावा कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जाे किसी को आगे बढ़ते देखना चाहता है, इसलिए हर आदमी को महत्वाकांक्षी होना चाहिए।
मिशन-225 के लिए बूथ स्तर पर भाजपा तैयार करेगी चक्रव्यूह
दूसरी ओर, विधानसभा चुनाव में राजग (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के मिशन-225 को साकार करने के लिए बिहार के 1420 संगठनात्मक मंडलों में भाजपा सम्मेलन कर बूथ स्तरीय चक्रव्यूह तैयार करेगी। इसके लिए पहले चरण में शक्ति केंद्र (पंचायत) स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
आगे शक्ति केंद्र के कार्यकर्ता ही बूथ के पांच कार्यकर्ताओं एवं पन्ना प्रभारियों को पार्टी की रणनीति को घर-घर पहुंचाने का दायित्व सौपेंगे। पार्टी की ओर से इसके लिए व्यापक कार्ययोजना तैयार कर दायित्व बांटने का प्रबंध किया गया है।
इसमें बूथ स्तर पर बिहार से बाहर रहने वाले मतदाताओं के नाम एवं मोबाइल नंबर संग्रहित करने से लेकर प्रवासन वाले शहरों का डाटा भी संग्रहित करने के कार्य पार्टी जुट गई है।
बूथों की ग्रेडिंग, भाजपा की रणनीति
सभी 90 हजार बूथों की तीन स्तर पर ग्रेडिंग करने की है। इसमें मंडल स्तर पर चयनित 25 कार्यकर्ताओं को पार्टी ने आवंटित बूथों पांच-पांच बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं की टीम बनाने पहल की है। इसके साथ ही बूथों की तीन श्रेणी में ग्रेडिंग भी पार्टी करेगी। इसके उपरांत ए ग्रेड बूथों पर 10 प्रतिशत मतदान बढ़ाने का रोडमैप पार्टी ने तैयार किया है।
वहीं, बी ग्रेड में 50 प्रतिशत से कम मतदान वाले वाले बूथों पर 10 प्रतिशत मतदान बढ़ाने के अतिरिक्त सी ग्रेड में ऐसे बूथों का चयन करना है जहां एनडीए को 20 प्रतिशत से कम मत मिले हैं। ऐसे बूथों पर पांच प्रतिशत मत बढ़ाने का दायित्व बूथ स्तरीय टीम को पार्टी देगी।