Box Office: शनिवार को ‘महावतार नरसिम्हा’ ने लगाई छलांग, ‘सन ऑफ सरदार 2’ सहित अन्य फिल्मों की भी बढ़ी कमाई

bkasa-oifasa-para-falma-ka-hal_8989070bab4ada5f0f42f0ca45a0dbcf

Box Office Collection: शनिवार का दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों के लिए ठीक साबित हुआ। ‘महावतार नरसिम्हा’ से लेकर बाकी फिल्मों के कलेक्शन में भी बढ़त देखने को मिली है।

Know Box office collection of mahavatar narsimha saiyaara udaipur files andaaz 2 dhadak 2 son of sardaar 2
बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हाल – फोटो : एक्स

सिनेमाघरों में  इन दिनों की जॉनर की फिल्में दिखाई जा रही हैं। इस कड़ी में ‘उदयपुर फाइल्स’ और ‘अंदाज 2’ से लेकर ‘महावतार नरसिम्हा’, ‘धड़क 2’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। शनिवार का दिन ज्यादातार फिल्मों के लिए औसत रहा, लेकिन ‘महावतार नरसिम्हा’ ने बाजी मारते हुए सभी को कमाई के मामले में धूल चटा दी। आइए जानते हैं अन्य फिल्मों का हाल।

Know Box office collection of mahavatar narsimha saiyaara udaipur files andaaz 2 dhadak 2 son of sardaar 2
उदयपुर फाइल्स कन्हैया लाल टेलर – फोटो : सोशल मीडिया

उदयपुर फाइल्स

विजय राज अभिनीत ‘उदयपुर फाइल्स’ कई दिनों से कोर्ट का चक्कर काटने के बाद शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इसने ओपनिंग डे पर थिएटर्स में महज 13 लाख रुपये से शुरुआत की थी। बीते शनिवार को फिल्म ने रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ 1 लाख रुपये कमाए थे। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे कन्हैया लाल टेलकर की हत्या कथित तौर पर मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस ने की थी।

Know Box office collection of mahavatar narsimha saiyaara udaipur files andaaz 2 dhadak 2 son of sardaar 2
अंदाज 2 ट्रेलर – फोटो : सोशल मीडिया

अंदाज 2

सुनील दर्शन की फिल्म ‘अंदाज 2’ भी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस बार फिल्म में आयुष कुमार, कायशा और नताशा फर्नांडिस जैसे नए कलाकार नजर आए हैं। इसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 12 लाख रुपये कमाए थे। वहीं शनिवार को फिल्म ने 19 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इस हिसाब से कुल कलेक्शन की बात करें, ‘अंदाज 2’ ने 31 लाख रुपये कमा लिए हैं। आपको बताते चलें कि यह फिल्म साल 2003 में आई फिल्म ‘अंदाज’ का सीक्वल है।

Know Box office collection of mahavatar narsimha saiyaara udaipur files andaaz 2 dhadak 2 son of sardaar 2
फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ – फोटो : एक्स (ट्विटर)

सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन अभिनीत ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कमाई में शनिवार को उछाल देखने को मिला है। फिल्म ने शनिवार को 4 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने शुक्रवार को 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने 9 दिनों में  कुल 38.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Know Box office collection of mahavatar narsimha saiyaara udaipur files andaaz 2 dhadak 2 son of sardaar 2
धड़क 2 – फोटो : इंस्टाग्राम@karanjohar

धड़क 2 

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 9 दिनो हो चुके हैं। फिल्म ने बीते शनिवार 1.40 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने शुक्रवार को मात्र 60 लाख रुपये कमाए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 18.70 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Know Box office collection of mahavatar narsimha saiyaara udaipur files andaaz 2 dhadak 2 son of sardaar 2
‘महावतार नरसिम्हा’ – फोटो : यूट्यूब ग्रैब

महावतार नरसिम्हा
‘महावतार नरसिम्हा’ का जादू बॉक्स ऑफिस पर बरकरार है। इसने सभी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए शनिवार को सबसे ज्यादा कलेक्शन किया। अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी ‘महावतार नरसिम्हा’ ने शनिवार को 19.50 करोड़ रुपये कमाए। वहीं शुक्रवार को फिल्म ने 7.50 करोड़ रुपये कमाए थे। अभी तक 16 दिनों में फिल्म ने 145.15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Know Box office collection of mahavatar narsimha saiyaara udaipur files andaaz 2 dhadak 2 son of sardaar 2
सैयारा – फोटो : एक्स

सैयारा
अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत ‘सैयारा’ के कलेक्शन में शनिवार को फिर से बढ़त देखने को मिली है। फिल्म ने शनिवार को 3.35 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसने शुक्रवार को 2 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने 23 दिनों में 314.10 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Share it :

End