Box Office Collection: ‘परम सुंदरी’ की रफ्तार पर लगा ब्रेक, ‘कुली’-‘वॉर 2’ ने भी किया निराश; जानें कलेक्शन

box-office-report_

Box Office Collection Report: बॉक्स ऑफिस पर सोमवार को फिल्मों ने कैसा परफॉर्म किया है। कमाई के मामले में कौन आगे है, चलिए जानते हैं।

box office collection report param sundari coolie war 2 mahavatar narsimha
                                 बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट – फोटो : एक्स

फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कुछ हफ्तों से कई बड़ी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का ध्यान खींचा है। लेकिन सोमवार का दिन फिल्मों की कमाई के लिहाज से थोड़ा फीका रहा। रविवार को जहां कई फिल्मों ने अच्छी कमाई की, वहीं सोमवार को उनकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई। आइए जानते हैं इन दिनों थिएटर में छाई चार प्रमुख फिल्मों की ताजा स्थिति।

box office collection report param sundari coolie war 2 mahavatar narsimha
                                    परम सुंदरी – फोटो : एक्स
‘परम सुंदरी’
जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी से सजी फिल्म परम सुंदरी ने हाल ही में रिलीज़ होकर दर्शकों का ध्यान खींचा। पहले दिन 7.25 करोड़ रुपये कमाने वाली यह फिल्म शनिवार और रविवार को और तेज़ी से बढ़ी और 9 करोड़ तथा 10.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि सोमवार को फिल्म की कमाई घटकर 3.5 करोड़ रुपये रह गई। इस तरह अब तक फिल्म की कुल कमाई 30.25 करोड़ रुपये हो चुकी है। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय कपूर, मनजोत सिंह और अभिषेक बनर्जी भी अहम भूमिकाओं में हैं।

box office collection report param sundari coolie war 2 mahavatar narsimha
                                                  ‘कुली’ – फोटो : X
‘कुली’
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर बड़ी चर्चा में है। फिल्म ने पहले दिन 65 करोड़ रुपये की धमाकेदार शुरुआत की थी और पहले हफ्ते में 229.65 करोड़ का आंकड़ा छू लिया था। दूसरे हफ्ते की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन रविवार को 3 करोड़ रुपये की कमाई ने फिल्म को फिर से मज़बूत किया। सोमवार को फिल्म ने 1.1 करोड़ रुपये जोड़े। इस तरह अब तक फिल्म की कुल कमाई 280.2 करोड़ रुपये हो चुकी है।

box office collection report param sundari coolie war 2 mahavatar narsimha
                                                  वॉर 2′ – फोटो : X
‘वॉर 2’
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘वॉर 2’ ने शुरूआती दिनों में जबरदस्त प्रदर्शन किया था। लेकिन अब इसके कलेक्शन में गिरावट देखने को मिल रही है। शनिवार को 1.10 करोड़ और रविवार को 1.50 करोड़ रुपये कमाने वाली यह फिल्म सोमवार को केवल 60 लाख रुपये ही जुटा पाई। फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 235.1 करोड़ रुपये पहुंच चुका है। शुरुआत में ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला था, लेकिन अब रजनीकांत की फिल्म आगे निकल चुकी है।

box office collection report param sundari coolie war 2 mahavatar narsimha
                              महावतार नरसिम्हा – फोटो : सोशल मीडिया
‘महावतार नरसिम्हा’
पौराणिक कथाओं पर आधारित एनिमेशन फिल्म महावतार नरसिम्हा ने रिलीज़ के 39 दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए रखी है। रविवार को इस फिल्म ने लगभग 3.2 करोड़ रुपये कमाए जबकि सोमवार को इसका कलेक्शन घटकर 50 लाख रुपये रह गया। अब तक फिल्म 245 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। भक्त प्रह्लाद की कथा पर आधारित इस फिल्म को परिवारिक दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं।

Share it :

End