
भारत सरकार ने देश के पहले पूर्णकालिक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान का कार्यकाल बढ़ाने का बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की अपॉइंटमेंट्स कमेटी (ACC) ने उनकी सेवा अवधि को सितंबर 2026 तक बढ़ा दिया है।
जनरल अनिल चौहान सितंबर 2022 में भारत के दूसरे CDS के रूप में नियुक्त हुए थे। पूर्व CDS जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद यह अहम पद लगभग नौ महीने तक खाली रहा था। उनकी नियुक्ति के बाद तीनों सेनाओं—थलसेना, नौसेना और वायुसेना—के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करने और थिएटर कमांड्स की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए गए।
कार्यकाल बढ़ने के बाद जनरल चौहान अब रक्षा सुधारों को आगे बढ़ाने, संयुक्त सैन्य ढांचे को मजबूत करने और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत सेनाओं के आधुनिकीकरण की प्रक्रिया पर काम जारी रखेंगे। विशेषज्ञों के मुताबिक, उनका यह विस्तार रक्षा नीति में निरंतरता और स्थिरता सुनिश्चित करेगा।
जनरल चौहान भारतीय सेना में चार दशकों से अधिक का अनुभव रखते हैं। वे पूर्वी कमान के कमांडर रह चुके हैं और चीन सीमा से सटे संवेदनशील इलाकों में ऑपरेशन्स का नेतृत्व कर चुके हैं। सेवानिवृत्ति के बाद भी उन्हें CDS जैसे अहम पद की जिम्मेदारी मिली थी, जो उनकी रणनीतिक क्षमता और नेतृत्व की योग्यता को दर्शाता है।
सरकार का यह कदम ऐसे समय पर आया है जब भारत इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में अपनी रणनीतिक स्थिति को और मजबूत कर रहा है और वैश्विक स्तर पर रक्षा साझेदारी बढ़ा रहा है।