ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने GPT-5 में बड़े अपडेट पेश किए हैं। अब यूजर्स Auto, Fast और Thinking मोड चुन सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स के रिक्वेस्ट पर कंपनी ने GPT-4o की वापसी की है।

GPT-4o की हुई वापसी
आखिरकार विरोध के बाद OpenAI ने पुराने GPT-4o मॉडल को सभी पेड यूजर्स के लिए फिर से शुरू कर दिया है। कंपनी का कहना है कि अगर भविष्य में इसे बंद करने का फैसला हुआ, तो यूजर्स को पहले से नोटिस दिया जाएगा। पेड यूजर्स को अब “Show additional models” टॉगल का विकल्प भी मिला है, जिसके जरिए वे o3, 4.1 और GPT-5 Thinking mini जैसे मॉडल जोड़ सकते हैं। वहीं, GPT-4.5 फिलहाल केवल प्रो यूजर्स के लिए उपलब्ध है, क्योंकि इसके लिए अधिक GPU संसाधन चाहिए होते हैं।
ऑल्टमैन ने यह भी बताया कि टीम GPT-5 की पर्सनैलिटी को और ज्यादा वॉर्म और यूजर-फ्रेंडली बनाने पर काम कर रही है। उनका मानना है कि भविष्य में मॉडल की पर्सनैलिटी को यूजर-लेवल पर कस्टमाइज करने की सुविधा जरूरी होगी।
GPT-5 की ताकत
पिछले हफ्ते ओपनएआई ने दावा किया था कि GPT-5 कोडिंग और जटिल समस्याओं को हल करने में पहले से ज्यादा सक्षम है। कंपनी ने इसे इतना एडवांस बताया कि यह ChatGPT को पीएचडी-लेवल एक्सपर्ट जैसा अनुभव दे सकता है। ओपनएआई ने GPT-5 को अब तक का सबसे ताकतवर कोडिंग मॉडल बाताया है।