Cyber Fraud Helpline: साइबर ठग ने निकाल लिए हैं खाते से पैसे, तो तुरंत करें इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल

02_08_2025-cyber_crime_24001349 hacker
देशभर में रोजाना साइबर ठगी के कई मामले सामने निकलकर आते रहते हैं, जहां लोगों के खातों से मिनटों में पैसे निकाल लिए जाते हैं। ऐसे में आपको साइबर फ्रॉड और उससे जुड़ी घटनाओं को लेकर सजग रहने की जरूरत है।

how to register complaint of cyber fraud know helpline number here
Cyber Fraud Helpline Number – फोटो : FREEPIK
आज के इस डिजिटल युग में इंटरनेट आने के बाद हमारी जिंदगी काफी आसान हो गई है। किसी सरकारी योजना का लाभ लेने से लेकर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर खरीदारी सब कुछ मोबाइल फोन की मदद से किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ साइबर अपराध की घटनाओं में भी लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। आज के समय जहां मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन शॉपिंग और UPI ट्रांजैक्शन जैसी सुविधाओं से लेनदेन आसान हुआ है। वहीं इससे जुड़े अपराध भी खूब हो रहे हैं। डिजिटल दुनिया में आपकी जरा सी लापरवाही एक बड़े नुकसान की वजह बन सकती है। देशभर में रोजाना साइबर ठगी के कई मामले सामने निकलकर आते रहते हैं, जहां लोगों के खातों से मिनटों में पैसे निकाल लिए जाते हैं। ऐसे में आपको साइबर फ्रॉड और उससे जुड़ी घटनाओं को लेकर सजग रहने की जरूरत है।

how to register complaint of cyber fraud know helpline number here
Cyber Fraud Helpline Number – फोटो : FREEPIK
लुभावने लालच या फिशिंग लिंक्स भेजकर अगर आपके बैंक खाते से बिना जानकारी के पैसे निकाल लिए गए हैं, तो आपको बिना देर किए साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करनी चाहिए।

how to register complaint of cyber fraud know helpline number here
Cyber Fraud Helpline Number – फोटो : FREEPIK
इस नंबर को सरकार ने जारी किया है। इसका काम साइबर क्राइम से जुड़े मामलों में तुरंत कार्रवाई करना है। इस नंबर पर कॉल करने के बाद आप जितनी जल्दी इसकी शिकायत करेंगे उतनी ज्यादा संभावना आपके ट्रांजैक्शन को ट्रैक करने की होगी। इससे आपके पैसे दोबारा वापस मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।

how to register complaint of cyber fraud know helpline number here
Cyber Fraud Helpline Number – फोटो : FREEPIK
अगर आप अपने साथ हुई साइबर फ्रॉड की घटना की देरी से शिकायत दर्ज कराते हैं, तो पैसे मिलने की संभावना कम हो जाती है। आज के इस युग में आपको साइबर फ्रॉड को लेकर जागरुक रहना जरूरी है।

how to register complaint of cyber fraud know helpline number here
Cyber Fraud Helpline Number – फोटो : FREEPIK
फेक कॉल्स या मैसेज का जवाब न दें। इसके अलावा अपनी पर्नसल जानकारी और ओटीपी किसी के साथ साझा न करें। ऐसा करने से आपकी जिंदगी भर की कमाई पल भर में चपत हो सकती है।
Facebook
WhatsApp
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

s