
दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित माय स्क्वायर बार में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे एशिया कप मैच का प्रसारण किए जाने पर रविवार को हंगामा खड़ा हो गया। स्थानीय लोगों और संगठनों ने बार के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब देश आतंकवाद और सीमा पर शहीदों के मसलों से जूझ रहा है, ऐसे में पाकिस्तान के साथ मैच को पब्लिक प्लेस पर दिखाना और उससे मुनाफा कमाना अनैतिक है। उन्होंने सरकार से इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की और शहीद परिवारों के समर्थन में नारे लगाए।
विरोध के दौरान लोगों ने हाथों में तिरंगा और तख्तियां लेकर नारेबाजी की। कांग्रेस नेता अभिषेक दत्त और उनके समर्थकों ने कैंडल मार्च निकालते हुए BCCI और पाकिस्तान के खिलाफ आवाज उठाई। वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर इस मुद्दे को उठाया।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। हालांकि, किसी अप्रिय घटना की खबर सामने नहीं आई।